IND vs PAK: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में पाकिस्तान को हार का मुंह देखना पड़ा। रविवार को हुए इस मैच में भारत ने 5 विकेट से जीत दर्ज की। भले ही पाकिस्तान भारत से इस मैच में हार गया, लेकिन फिर भी एक पाकिस्तानी खिलाड़ी ऐसा रहा कि जिसकी हर तरफ तारीफ हो रही है।
पाकिस्तान के तेज गेंदबाज नसीम शाह जो महज 19 साल की उम्र के हैं। वो रविवार को अपना एशिया कप पहला मैच खेल रहे थे। हर तरफ उनकी चर्चा हो रही थी, क्योंकि नसीम शाह की मैच के दौरान काफी हालत खराब हो गई थी। उन्हें लगातार क्रैम्प आ रहे थे। उन्होंने इस मैच में 4 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट लिए थे।
नसीम शाह ने भारत को पहले ही ओवर में बड़ा झटका दिया। उन्होंने केएल राहुल को क्लीन बोल्ड कर पाकिस्तान को बड़ी सफलता दिलाई। इसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली को काफी परेशान किया। राहुल के बाद नसीम ने अपने दूसरे स्पैल में सूर्यकुमार यादव का विकेट लिया। नसीम ने दर्द में होने के बावजूद गेंदबाजी की और प्रशंसकों का दिल जीता।
दुबई में गर्मी की वजह से खेलना आसान नहीं होता। नसीम शाह के साथ भी ऐसा ही हुआ वह लगातार बॉलिंग करते वक्त परेशान हुए। पारी के 18वें ओवर में जब वो बॉलिंग कर रहे थे, तब उन्हें इतना दर्द हुआ कि वह जमीन पर लेट गए।
17.4 ओवर पर जब नसीम शाह ने दर्द के बीच बॉल फेंकी, तब उन्होंने रवींद्र जडेजा के खिलाफ LBW की अपील की। इस दौरान उन्हें बहुत तेज क्रैम्प उठे। तब तुरंत फिजियो मैदान में आए। उन्हें चेक किया, इसके बाद उन्हें ड्रिंक्स दी गई और नसीम शाह ने अपना ओवर पूरा फेंका।
नसीम शाह के इस प्रदर्शन की सोशल मीडिया पर हर कोई तारीफ कर रहा है। वह अपने पहले मैच में दर्द से घबराए नहीं और अपना स्पेल पूरा किया। चाहे भारततीय फैन्स हों या पाकिस्तान के, हर कोई नसीम शाह के डेडिकेशन की जमकर तारीफ कर रहा है।
IND vs PAK: कौन हैं नसीम शाह
19 वर्षीय नसीम शाह ने अभी तक पाकिस्तान के लिए 3 वनडे खेले हैं। इनमें 11.10 की औसत से 10 विकेट चटकाए हैं। इस दौरान उनका बेस्ट प्रदर्शन 33 रन देकर 5 विकेट रहा है। टेस्ट क्रिकेट की बात करें तो नसीम ने 13 मैचों में 36.30 के एवरेज से 33 विकेट हासिल किए हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में नसीम के नाम 44 और टी-20 में 45 विकेट दर्ज हैं।
IND vs PAK: 16 साल की उम्र में ही खो चुके हैं अपनी अम्मी
बता दें कि जब नसीम 16 साल के ही थे तो उनकी अम्मी का निधन हो गया था। साल 2019 में नसीम की मां ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। बता दें कि जब उनकी अम्मी का निधन हुआ था तो उस समय वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ में मैच खेल रहे थे। 16 साल की उम्र में अपनी अम्मी को खोने के बाद भी इस खिलाड़ी ने हिम्मत नहीं हारी। वे अम्मी के जनाजे में शामिल होने के लिए पाकिस्तान नहीं गए और ऑस्ट्रेलिया में अपनी पारी का पूरा मैच खेला।
IND vs PAK: कैसा रहा भारत-पाकिस्तान का मैच
पाकिस्तान ने इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 147 का स्कोर बनाया। पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद रिजवान सबसे ज्यादा 43 रन बना पाए। इंडियन टीम से भुवनेश्वर कुमार ने 4 और हार्दिक पंड्या ने 3 विकेट लिए। भारत ने इस लक्ष्य को 20वें ओवर में जाकर हासिल किया। इस रोमांचक मुकाबले में हार्दिक पंड्या ने 33 रनों की तूफानी पारी खेली, जिसके दमपर भारत ने 5 विकेट से जीत हासिल की।
यह भी पढ़ें: