IND vs NZ Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में ग्रुप ए का अंतिम लीग मुकाबले में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, और उनका यह निर्णय अब तक एकदम सही साबित हुआ है। भारतीय टीम के लिए शुरुआत बेहद खराब रही, क्योंकि पहले पावरप्ले के भीतर ही टीम इंडिया ने अपने तीन बड़े विकेट गंवा दिए हैं। रोहित शर्मा, शुभमन गिल और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाज न्यूजीलैंड की धारदार गेंदबाजी के सामने टिक नहीं पाए।
भारत की खराब शुरुआत
भारत ने 8 ओवर में 3 विकेट खोकर सिर्फ 33 रन बनाए हैं। इस दौरान न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए टीम इंडिया पर दबाव बना दिया है। पहले ही ओवर से कीवी गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों को क्रीज पर पैर जमाने का मौका नहीं दिया।
- रोहित शर्मा (15 रन, 17 गेंद) – भारत के कप्तान ने तेज शुरुआत की और दो शानदार चौके लगाए, लेकिन वह ज्यादा देर टिक नहीं सके। काइल जेमीसन की एक बेहतरीन गेंद पर उन्होंने गलत शॉट खेला और विल यंग को आसान कैच थमा बैठे।
- शुभमन गिल (2 रन, 7 गेंद) – गिल ने शुरुआत से ही संघर्ष किया और उनकी धीमी बल्लेबाजी पर कीवी गेंदबाजों ने दबाव बनाए रखा। आखिरकार, मैट हेनरी की इनस्विंग डिलीवरी पर वह पगबाधा आउट हो गए।
- विराट कोहली (11 रन, 14 गेंद) – कोहली ने कुछ अच्छे शॉट लगाए, लेकिन वह भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सके। मैट हेनरी की एक उछाल भरी गेंद को वह कंट्रोल नहीं कर सके और ग्लेन फिलिप्स ने स्लिप में शानदार कैच लपका।
शानदार गेंदबाजी, भारत पर संकट गहराया
न्यूजीलैंड की गेंदबाजी बेहद प्रभावी रही है। काइल जेमीसन और मैट हेनरी ने अपनी पेस और स्विंग से भारतीय बल्लेबाजों को खासा परेशान किया।
- मैट हेनरी: 5 ओवर में 2 विकेट लेकर भारत को बड़ा झटका दिया।
- काइल जेमीसन: 5 ओवर में 1 विकेट लेकर टीम को शानदार शुरुआत दिलाई।
श्रेयर अय्यर और अक्षर पटेल पर जिम्मेदारी
अब क्रीज पर श्रेयर अय्यर (5 रन, 12 गेंद) और अक्षर पटेल (2 रन, 10 गेंद) मौजूद हैं। दोनों पर टीम को संभालने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। अगर भारत को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचना है तो इन्हें साझेदारी करनी होगी। 10 ओवर के बाद भारत का स्कोर 37/3 है।
भारत को अब एक मजबूत साझेदारी की सख्त जरूरत है ताकि वह सम्मानजनक स्कोर तक पहुंच सके।