IND Vs ENG: इंग्लैड दौरे पर खेले जाने वाले टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया की राह मुश्किल नजर आ रही है। इंग्लैंड पहुंचने से पहले ही रविचंद्रन अश्विन के कोरोना संक्रमित होने के कारण उन्हें इस दौरे पर नहीं ले जाया जा सका। इसके बाद अब मीडिया रिपोर्ट के हवाले से ये खबर आ रही है कि टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली कोरोना पॉजिटिव हो गए है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अभी हाल ही में विराट मालदीव से छुट्टियां मना कर लौटे हैं। उसके बाद ही वो कोविड-19 से संक्रमित हो गए। हालांकि टीम इंडिया के इंग्लैंड रवाना होने से पहले तक विराट कोहली एक दम फिट थे। ऐसे में वो टीम इंडिया के साथ ही इंग्लैंड पहुंचे हैं।

IND Vs ENG: बीसीसीआई ने दिया जवाब
विराट के कोरोना संक्रमित होने की खबरों के बीच BCCI का कोई अधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन BCCI के ट्रेजरर अरुण धूमल ने इस खबर पर अपनी बात कही है। उन्होंने बताया कि विराट कोहली के कोरोना पॉजिटिव होने के खबर उनकी जानकारी में अभी तक नहीं आई है। वह पूरी तरह से फिट और सही हैं।
बता दें कि हाल ही में बताया गया था कि बीसीसीआई ने टीम इंडिया को वॉर्निंग दी है, क्योंकि इन दिनों कई खिलाड़ियों की सोशल मीडिया पर घूमते हुए तस्वीरें सामने आ रही हैं। जिसमें वो फैंस के साथ फोटो क्लिक करवाते नजर आ रहे हैं।

अरुण धूमल ने इस पर साफ कहा कि बीसीसीआई की ओर से किसी खिलाड़ी को वॉर्निंग नहीं दी गई है। खिलाड़ी कोरोना प्रोटोकोल का पालन करते हुए कुछ भी कर सकते हैं। हमारी टीम के कैंप में कोरोना को लेकर कोई दिक्कत नहीं है। सभी फिट हैं और मैच खेलने के लिए तैयार हैं।
बता दें कि 1 जुलाई से टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच खेलने वाली है। इसके साथ ही तीन मैच टी-20 सीरीज और तीन मैच वनडे सीरीज के भी खेले जाएंगे।
संबंधित खबरें:
- कप्तान बनने के बाद पहली बार बोले Hardik Pandya- सात महीने पहले ऐसा किसने सोचा था
- India Vs Ireland सीरीज में हार्दिक पांड्या बने कप्तान, वहीं भुवनेश्वर कुमार होंगे उपकप्तान