IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन स्टेडियम (Edgbaston) में खेले गए आखिरी टेस्ट मैच में शुभमन गिल जल्दी आउट हो गए। शुभमन गिल महज 17 रन बना कर ही पवेलियन लौट गए। तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने गिल को आउट किया। 7वें ओवर में ही गिल के आउट हो जाने से रवि शास्त्री भड़क गए और गिल की क्लास लगा डाली। उन्होंने कहा भारतीय ओपनर शुभमन गिल को अधिक अनुशासित होने की जरूरत है। शुभमन गिल को अपने विकेट की कीमत समझनी होगी।

IND vs ENG: रवि शास्त्री ने गिल की लगा दी क्लास
पूर्व कोच रवि शास्त्री ने 17 रन बना कर गिल के आउट होने पर उनकी क्लास लगा दी। उन्होंने कहा कि ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि गिल इस तरह आउट हो गए। उन्होंने कहा इस यंग प्लेयर को अपने खेल में अनुशासन लाने की जरूरत है।

वह जिस शॉट पर आउट हुए, वो कोई शॉट नहीं है। ऐसे शॉट खेल कर आप निराश होंगे। एजबेस्टन का मैदान ऐसा है जहां आप आसानी से रन बना सकते हैं। हालांकि इसके लिए आपको अपना विकेट गिरने से बचाना होगा, आप मैदान में टिके रहेंगे तो आप रन बनाने में कामयाब होंगे।
IND vs ENG: जाडेजा और पंत ने मैच को संभाला

इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए इस पूरे मैच की बात करें तो इंडियन टीम को शुरूआती झटकों के बाद राहत उस वक्त मिली, जब ऑलरांउडर रविंद्र जाडेजा और बल्लेबाज ऋषभ पंत ने पारी को संभाला। दोनों खिलाड़ियों ने मिल कर 200 से अधिक रनों की साझेदारी की। ऋषभ पंत ने 111 गेंदों पर 146 रन बनाए। वहीं रविंद्र जडेजा 83 रन बना कर ही आउट हो गए।
संबंधित खबरें:
- IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट से बाहर हुए Rohit Sharma, जसप्रीत बुमराह करेंगे टीम को लीड
- संजय मांजरेकर के निशाने पर फिर आए Ravindra Jadeja, T20 वर्ल्ड कप को लेकर कही बड़ी बात