IND vs ENG : इंग्लैंड (England) के खिलाफ ओवल में खेले जा रहे टेस्ट मैच (IND vs ENG) के चौथे दिन भारत ने 270/3 से आगे खेलना शुरू किया। आज भारतीय बल्लेबाजों के सामूहिक प्रयास से भारत ने 466 रनों के स्कोर बोर्ड लगाया। भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, शार्दूल ठाकुर और चेतेश्वर पुजारा ने भी रन बनाए। इंग्लैंड को जीत के लिए 368 रनों की जरूरत है। आज का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने 77 रन बना लिए और वो अभी 291 रन पीछे है। इंग्लैंड के लिए हसीब हमीद ने 43 और बर्न्स 31 रन बनाकर खेल रहे है।

पहला सेशन में भारत ने तीन विकेट गंवाए
शुरू के आधा घंटा भारतीय टीम ने संभलकर खेला और कुछ रन भी जोड़े। उसके बाद रविंद्र जडेजा 17 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए। उन्हें क्रिस वोक्स ने आउट करके इंग्लैंड को चौथा सफलता दिलाई। अजिंक्य रहाणे की खराब फॉर्म इस बार भी जारी रही और वह बिना खाता खोले वोक्स का शिकार बन गए। विराट कोहली अच्छा खेल रहे थे और अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे थे लेकिन वह भी 44 रन के स्कोर पर मोइन अली का शिकार बन गए। लंच तक भारतीय टीम का स्कोर 6 विकेट पर 329 रन था। ऋषभ पन्त 16 और शार्दुल 11 रन बनाकर खेल रहे थे।
लंच के बाद दूसरे सेशन में शार्दूल ठाकुर और पंत ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी
भारतीय टीम ने लंच के बाद खेलते हुए शानदार बल्लेबाजी की। ऋषभ पन्त और शार्दुल ठाकुर ने इंग्लैंड के गेंदबाजों के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सातवें विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की। भारत के लिए दोनों पारी में शार्दूल ठाकुर ने अर्धशतक बनाया और टीम को नई उम्मीद दी। शार्दुल ठाकुर ने इस पारी में शानदार अर्धशतक जमाते हुए 60 रन बनाए। ऋषभ पन्त का बल्ला को कुछ मैच से खामोश था, लेकिन आज ऋषभ के बल्ले ने भी गेंदबाजों पर ढाबा बोल दिया और 50 रन बनाकर आउट हुए। दोनों ने मिलकर स्कोर को 400 के पर पहुंचाया। इसके बाद जसप्रीत बुमराह और उमेश यादव ने भी कुछ अच्छे शॉट्स खेले। चाय तक टीम इंडिया का स्कोर 8 विकेट पर 445 रन था। बुमराह 19 और उमेश 13 रन बनाकर क्रीज पर थे।
चायकाल के बाद तीसरे सेशन में इंग्लैंड ने की वापसी
चाय के बाद भारतीय 21 रन और और जोड़ कर ऑल आउट हो गयी। उमेश ने 25 और बुमराह ने 24 रनों के योगदान दिया। इंग्लैंड के लिए वोक्स ने 3, एंडरसन ने 1, मोइन अली ने 2, रॉबिन्सन ने 2, रुट ने 1 और ओवर्टन ने 1 विकेट चटकाए। उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने ठोस शुरुआत दी और दिन का खेल खत्म होने बिना किसी नुकसान के 77 रन बना लिए। वही इंग्लैंड को अभी भी जीत के लिए 291 रनों की जरूरत है। आज भारतीय गेंदबाजों को एक भी सफलता हाथ नही लगी।
यह भी पढ़ें:
India Vs England: Team India के कोच Ravi Shastri कोरोना पॉजिटिव, आइसोलेशन में बॉलिंग कोच