IND vs ENG 2nd TEST : भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला डॉ. वाई.एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम, विशाखापट्टनम में खेला जा रहा है। आज यानी रविवार (4 फरवरी) यानी मैच के तीसरे दिन भारतीय टीम अपनी दूसरी पारी खेल रही है। जहां एक ओर भारत की पहली पारी में यंग स्टार यशस्वी जायसवाल के दोहरे शतक की बदौलत भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ 396 रन का स्कोर खड़ा किया। वहीं अब भारत की दूसरी पारी में एक और यंग टैलेंट, शुभमन गिल के बल्ले से भी शतक आ चुका है। शुभमन ने 104 रनों की पारी से भारतीय टीम अब मजबूत स्थिति में नजर आ रही है।
दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन
इंग्लिश टीम की पारी को 253 के स्कोर पर रोकने के बाद मैदान पर उतरे भारतीय ओपनर्स आज कुछ कमाल नहीं दिखा सके। जहां रोहित शर्मा 13 रन के निजि स्कोर पर आउट हुए, वहीं पहली पारी में 209 रन बनाने वाले यशस्वी जायसवाल को दूसरी पारी में 17 के निजि स्कोर पर वापस लौटना पड़ा। जिसके बाद भारतीय टीम के मध्यक्रम का भार आज शुभमन गिल ने अपने कंधों पर लिया। शुभमन ने 147 गेंदों का सामना करते हुए 70.75 की स्ट्राइक रेट से 104 रनों की पारी खेली है। इस दौरान गिल ले बल्ले से 11 चौके और 2 छक्के आए। श्रेयस अय्यर की फॉर्म दूसरे मैच में ठंडी नजर आ रही है। अय्यर 29 रन बनाकर आउट हो गए। अक्षर पटेल ने 45 रनों की मत्वपूर्ण पारी खेली, लेकिन वह अर्धशतक से चूक गए। वहीं रजत पाटीदार केवल 9 रन बनाकर आउट हो गए।
60 ओवर तक दूसरी पारी (तीसरे सेशन) में भारत का स्कोर 6 विकेट के नुकसान पर 220 रहा।
दूसरे टेस्ट में भारत और इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
भारत – यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रजत पाटीदार, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार
इंग्लैंड – जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फॉक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टली, शोएब बशीर, जेम्स एंडरसन