IND vs BAN: भारत ने शुक्रवार को बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट में मजबूत पकड़ बना ली है। मैच में सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने अपना पहला टेस्ट शतक लगाया है। वहीं, सीनियर खिलाड़ी चेतेश्वर पुजारा ने अपना 19वां टेस्ट शतक जड़ा। भारत ने बांग्लादेश को 513 रनों का लक्ष्य दिया है। भारतीय टीम ने (258/2) दूसरी पारी घोषित कर दी।
IND vs BAN: कुलदीप ने किया कलाई से करिश्मा
पहली पारी में कुलदीप ने कलाई से करिश्मा करते हुए बांग्लादेश के पांच विकेट गिरा दिए। टेस्ट के तीसरे दिन बांग्लादेश की टीम महज 150 रनों पर ही सिमट गई। बता दें कि पिछले 22 महीनों के बाद पहला टेस्ट खेल रहे कुलदीप यादव ने 40 रन देकर करियर का सर्वश्रेष्ठ 5 विकेट लिया है।

IND vs BAN: टॉस जीतकर भारत ने पहले की बल्लेबाजी
बता दें कि भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश के सामने 404 रनों का लक्ष्य दिया। पारी में पुजारा ने 90, श्रेयस अय्यर ने 86 और रविचंद्रन अश्विन 58 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए तैजुल इस्लाम और मेहदी हसन मिराज ने चार-चार विकेट लिए। 404 रनों का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 150 रन ही बना पाई। मुश्फिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा 28 और मेहदी हसन ने 25 रन बनाए। भारत के लिए कुलदीप यादव ने पांच और मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट लिए। अभी बांग्लादेश की दूसरी पारी जारी है। क्रीज पर शैंतो और जाकिर हैं।
यह भी पढ़ें:
- IND VS BAN: तीसरे वनडे में भारत ने बांग्लादेश को बुरी तरह हराया, ईशान किशन ने मचाई विपक्षी खेमे में खलबली
- IND Vs BANG: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका! शार्दुल ठाकुर हुए चोटिल, जानें प्लेइंग 11 में किन खिलाड़ियों को मिली जगह