IND VS BAN 1st T20I: सूर्या की कप्तानी में किस-किस को मिलेगा मौका? जानें टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग 11

0
12

IND VS BAN 1st T20I: भारत बनाम बांग्लादेश टी20आई सीरीज का पहला मुकाबला आज यानी रविवार (6 अक्टूबर) की शाम को न्यू माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम, ग्वालियर में खेला जाना है। टी20आई वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहित शर्मा ने इस फॉर्मेट से सन्यास ले लिया था, जिसके बाद से टीम की कमान सूर्यकुमार यादव संभाल रहे हैं। सूर्या ने अभी तक टीम का नेतृत्व बखूबी किया है। हाल ही में भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ 2-0 से टेस्ट सीरीज अपने नाम की, जिसके बाद टीम इंडिया की नजर अब टी20 सीरीज जीतने पर होगी। खास बात यह है कि आज हार्दिक पंड्या टीम में वापसी कर सकते हैं। वहीं संजु सैमसन को भी टीम में, बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर मौका मिल सकता है। वहीं, आज के मैच में कुछ प्लेयर्स का डेब्यू भी हो सकता है।

IND VS BAN 1st T20I Playing 11 Prediction: कैसा होगा टीम इंडिया का बैटिंग ऑर्डर!

बांग्लादेश को टेस्ट में हराने के बाद टीम इंडिया के पास अभी भरपूर आत्मविश्वास है। वैसे तो बांग्लादेश के खिलाफ टी20 फॉर्मेट में भारत का रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है, इसके बावजूद भी बांग्लादेश को हराना आसान नहीं होगा। इस मुकाबले की खास बात ये है कि ग्वालियर के स्टेडियम में दोनों टीमें पहली दफा आमने-सामने होंगी। पहले टी20 मैच के लिए अभिषेक शर्मा और संजु सैमसन की जोड़ी को ओपनिंग का मौका मिल सकता है। इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव, रियान पराग और हार्दिक पांड्या का खेलना लगभग तय है। शिवम दुबे और रिंकू सिंह फिनिशर की भूमिका में नजर आ सकते हैं। इन दोनों ही खिलाड़ियों ने टी20 क्रिकेट में भारत के लिए अभी तक काबिलेतारीफ प्रदर्शन किया है।

गेंदबाजी में इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

भारत अनुभवी तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह तेज गेंदबाजी की कामन संभालते हुए नजर आ सकते हैं। चाहे वो टी20 सीरीज हो या वर्ल्ड कप हो अर्शदीप ने कई बार अपनी तेज गेंदबाजी का लोहा मनवाया है। वहीं मयंक यादव को आज अपना डेब्यू अंतर्राष्ट्रीय टी20 मैच खेलने का मौका मिल सकता है। बता दें कि मयंक ने पिछले आईपीएल (IPL 2024) सीजन में अपनी तेज गेंदबाजी का जलवा बिखेरा था। हार्दिक ऑल राउंडर का रोल निभाते हुए टीम के लिए तीसरे सीमर के तौर पर गेंदबाजी भी करते हुए नजर आ सकते हैं। स्पिन गेंदबाजी के लिए वाशिंगटन सुंदर और रवि बिश्नोई की जोड़ी को चुना जा सकता है। वाशिंगटन सुंदर स्पिन गेंदबाजी के साथ-साथ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने का भी दम रखते हैं।

टीम इंडिया के पास ऑल राउंडर्स की भरमार

अगर, रियान पराग, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, ये सभी आज प्लेइंग 11 में शामिल होंगे तो टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ 4 परफेक्ट ऑल-राउंडर्स के साथ मैदान पर उतरेगी। ये चारों ऑल राउंडर्स कमाल के हिटर हैं, जो टीम इंडिया को एक बड़ा टोटल खड़ा करने में या फिर चेज़ करने में अहम योगदान दे सकते हैं। भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज का पहला मैच आज शाम 7 बजे से शुरू होगा।

भारत और बांग्लादेश की संभावित प्लेइंग इलेवन

भारत: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रियान पराग, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव

बांग्लादेश: लिटन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन तमीम, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), तौहीद हृदयो, महमुदुल्लाह, जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, तंजीम हसन साकिब

भारतीय स्क्वाड: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रियान पराग, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव, हर्षित राणा, नितेश रेड्डी, वरुण चक्रवर्ती, जितेश शर्मा (विकेटकीपर)

यह भी पढ़ें:

IND Vs Ban 2nd Test: टेस्ट में टी20 जैसी बैटिंग! टीम इंडिया ने तोड़ा 19 साल पुराना कीर्तिमान; बनाया नया वर्ल्ड रिकाॅर्ड

IND Vs Ban 2nd Test Highlights: भारत का अजेय रिकॉर्ड बरकरार, बांग्लादेश को 7 विकेट से हराकर टीम इंडिया बनी सीरीज चैंपियन