ILT20 2025 के इस मुकाबले को अगर एक लाइन में समेटना हो, तो कहा जा सकता है—कायरन पोलार्ड आए, देखा और मैच खत्म कर दिया। दुबई में खेले गए इस मुकाबले में एमआई एमिरेट्स ने दुबई कैपिटल्स को 8 विकेट से हराकर यह साफ कर दिया कि बड़े मैचों में बड़े खिलाड़ी कैसे फर्क पैदा करते हैं।
पहले बल्लेबाजी में दुबई कैपिटल्स लड़खड़ाई
दुबई कैपिटल्स की शुरुआत ही दबाव में दिखी और पूरी टीम 122 रन तक ही सिमट गई। पिच पर रन बनाना नामुमकिन नहीं था, लेकिन एमआई एमिरेट्स की सधी हुई गेंदबाजी ने दुबई के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का मौका नहीं दिया। खास तौर पर अल्लाह मोहम्मद गजनफर ने अपनी गेंदों से बल्लेबाजों को बांधकर रखा और स्कोर को काबू में रखा।
वसम–फ्लेचर ने रखी नींव
122 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एमआई एमिरेट्स की शुरुआत संतुलित रही। मुहम्मद वसम और आंद्रे फ्लेचर ने पहले विकेट के लिए 47 रन जोड़कर जीत की बुनियाद रख दी। इसके बाद टॉम बैंटन ने तेज हाथ दिखाते हुए 28 रन बनाए और रन रेट को पूरी तरह एमआई के पक्ष में बनाए रखा।
अब आया ‘पोलार्ड ओवर’ — जिसने मैच पलट दिया
और फिर क्रीज पर आए कप्तान कायरन पोलार्ड। यह वही पल था, जहां कमेंट्री बॉक्स से लेकर स्टैंड्स तक, सबको अंदाज़ा हो गया था कि अब मैच ज्यादा देर नहीं टिकने वाला।
पोलार्ड ने 31 गेंदों में 44 रन जरूर बनाए, लेकिन ये रन नहीं—संदेश थे। खासकर 15वां ओवर, जिसे वकार सलामखेल ने डाला, वो इस मैच की कहानी बन गया।
छक्का, चौका, दो रन, छक्का, छक्का, छक्का — कुल 30 रन। इस ओवर के बाद मुकाबले में कुछ बचा ही नहीं था। गेंदबाज थक चुके थे, फील्डर बेबस थे और दुबई कैपिटल्स की उम्मीदें पूरी तरह बिखर चुकी थीं।
16.4 ओवर में खत्म हुआ काम
पोलार्ड की इसी आक्रामकता का नतीजा रहा कि एमआई एमिरेट्स ने 16.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया। दुबई कैपिटल्स की ओर से सिर्फ हैदर अली एकमात्र विकेट निकाल सके, लेकिन वह भी मैच के रुख को बदलने के लिए काफी नहीं था।
यह मुकाबला स्कोरकार्ड से ज्यादा मेंटल डॉमिनेशन का उदाहरण था। पोलार्ड ने दिखाया कि अनुभव, ताकत और सही समय पर आक्रामकता किस तरह किसी भी टी20 मैच को एकतरफा बना सकती है। ILT20 2025 में यह जीत सिर्फ दो अंक नहीं, बल्कि एमआई एमिरेट्स के इरादों का एलान है—यह टीम खिताब की असली दावेदार है!









