ICC Women’s World Cup 2022 के फाइनल में पहुंची ऑस्ट्रेलिया महिला टीम, वेस्टइंडीज को 157 रनों से हराया

0
285
australia

ICC Women’s World Cup 2022 के सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने वेस्टइंडीज को 157 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली है। इस वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया की टीम अभी तक अजेय रही है। सेमीफाइनल मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 45 ओवर में 3 विकेट खोकर 305 रन बनाए। जिसमें एलिसा हीली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पारी के सहारे 129 रन बनाए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम 148 रनों पर सिमट गई।

ICC Women’s World Cup 2022 में अभी तक अजेय रही है ऑस्ट्रेलिया की टीम

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। लेकिन ये फैसला वेस्टइंडीज पर ही भारी पड़ गया। ऑस्ट्रेलिया की सलामी बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 216 रनों की साझेदारी की। अलिसा हीली और रेंचल हेंस ने मिलकर वेस्टइंडीज के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। दोनों की ऐसी शुरुआत दिलाई की वेस्टइंडीज की टीम शुरू से ही पिछड़ते नजर आई। ऑस्ट्रेलिया को 216 पर पहला झटका लगा।

ICC Women's World Cup 2022

अलिसा हीली ने शानदार शतकीय पारी खेलते हुए 129 रन बनाए। हीली के बाद रेंचल भी 231 के स्कोर पर रेंचल हेंस 85 रन बनाकर चलते बनी। 235 के स्कोर पर एक और झटका लग गया। एश्ली गार्डनर 12 रन बनाकर चलते बनी। इसके बाद बेथ मूनी ने 43 और मेग लानिंग ने 26 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के 45 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 305 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। वेस्टइंडीज के लिए शिनेल हेनरी ने 2 और शमिला कॉनेल 1 विकेट लिए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की टीम कहीं भी लक्ष्य का पीछा करते हुए दिखाई ही नहीं दी। डॉटिन ने शुरुआत में कुछ रन बनाए लेकिन उनकी साथी बल्लेबाज तुरंत ही चलते बनी। डॉटिन ने 34 रन बनाए। उनके अलावा हेली मैथ्यूज ने 34 और स्टेफनी टेलर ने 48 रन बनाए। उसके अलावा कोई और बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर पाई। ऑस्ट्रेलिया के लिए जेस जॉनासन ने 2, मेगन शूट ने 1 और दो बल्लेबाज चोट के कारण क्रीज पर नहीं आ सकी।

संबंधित खबरें

ICC Women’s World Cup 2022 में ऑस्ट्रेलिया की लगातार सातवीं जीत, इस वर्ल्ड कप में अजेय रही है ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम

ICC Women’s World Cup 2022 में ऑस्ट्रेलिया की लगातार छठी जीत, साउथ अफ्रीका को 5 विकेटों से हराया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here