ICC Women’s World Cup 2022 में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार चौथी जीत हासिल की, वेस्टइंडीज को दी करारी शिकस्त

0
301

ICC Women’s World Cup 2022 में ऑस्ट्रेलिया महिला टीम ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर लगातार चारों मुकाबले जीत ली। वेस्टइंडीज ने टूर्नामेंट की शुरुआत लगातार दो जीत के साथ की थी, लेकिन इसके बाद लगातार दो हार से टीम की हालत खराब हो गई है। ऑस्ट्रेलिया के अलावा दक्षिण अफ्रीका की टीम अभी तक वर्ल्ड कप में अजेय रही है। वेस्टइंडीज ने पहले खेलते हुए सभी विकेट खोकर 131 रन ही बना सकी। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट खोकर मुकाबले को जीत लिया।

ICC Women’s World Cup 2022 में ऑस्ट्रेलिया का अजेय सफर जारी

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मात्र 131 रन ही बना सकी। वेस्टइंडीज के लिए कप्तान स्टेफनी टेलर ने 50 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कोई और बल्लेबाज क्रीज पर टिक कर नहीं खेल सकी। डॉटिन ने 16 और कैंपबेल ने 20 रनों का योगदान दिया और टीम को किसी तरह 130 के पार पहुंचाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए एलिस पेरी ने 3, एश्ले गार्डनर ने 3 और जेस जोनासन ने दो विकेट लिए।

ICC Women's World Cup 2022

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। लेकिन एक छोर से हायन्स ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत दिला दी। ऑस्ट्रेलिया ने 7 रनों पर ही दो विकेट गंवा दिए। हीली मात्र 3 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद कप्तान मेग लैनिंग बिना खाता खोले ही चलते बनी। एलिस पेरी भी 10 रन बनाकर आउट हो गई। ऑस्ट्रेलिया ने अपना तीसरा विकेट 58 के स्कोर पर गंवाया। उसके बाद हायन्स ने मूनी के साथ मिलकर टीम को जीत दिलाई। हायन्स ने 83 रन बनाकर नाबाद रही। वहीं बेथ मूने ने नाबाद 28 रन बनाए।

संबंधित खबरें

ICC Women’s World Cup 2022 में दक्षिण अफ्रीका ने इंग्लैंड को 20 साल बाद हराकर रचा इतिहास, अफ्रीका ने लगातार तीसरे मुकाबले में हासिल की जीत

ICC Women’s World Cup 2022 में बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराकर रचा इतिहास, वर्ल्ड कप में हासिल की पहली जीत

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here