ICC Under-19 World Cup 2022 में भारत का तीसरा मैच युगांडा से, भारत को प्लेइंग इलेवन पूरा करने में होगी मुश्किल

0
293

ICC Under-19 World Cup 2022 में आज 22 जनवरी को भारत अपना लीग स्टेज का तीसरा मैच युगांडा के खिलाफ खेलेगी। यह मैच त्रिनिडाड के ब्रायन लारा स्टेडियम में खेला जाएगा। लेकिन इस मैच में भारतीय टीम की सबसे बड़ी चुनौती खिलाड़ियों की मौजूदगी पर होगी। इस मैच को भारत को अपना प्लेइंग इलेवन पूरा कर भी पाएंगी या नहीं। भारत के कई खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद टीम पूरा करना मुश्किल हो रहा है। भारत ने शुरूआती दोनों मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बना चुकी है।

ICC Under-19 World Cup 2022 में भारत का प्लेइंग इलेवन कैसे होगा पूरा

भारतीय टीम ने अपने पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को और दूसरे मुकाबले में आयरलैंड को 174 रनों से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। पिछले मैच में भारत ने 307 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था। जवाब में आयरलैंड को 133 रनों पर आउट करके मुकाबले को 174 रनों से जीत लिया।

ICC Under-19 World Cup 2022
ICC Under-19 World Cup 2022 INDU19

आयरलैंड के खिलाफ मैच से पहले कप्तान यश धुल और उप कप्तान शेख राशिद समेत 6 खिलाड़ी कोरोना संक्रमित हो गए। इसके बाद बड़ी मुश्किल से उस मैच में भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन पूरा किया। इस मैच में भी पिछले मैच वाला प्लेइंग इलेवन के साथ उतरेगी। युगांडा ने अब तक एक भी मैच नहीं जीता है। पहले मैच में उसे आयरलैंड से 39 रन से जबकि दूसरे मैच में दक्षिण अफ्रीका से 121 रन से हार मिली थी।

मुकाबले के लिए संभावित: टीम-

भारत अंडर-19 टीम: अंगक्रिश रघुवंशी, हरनूर सिंह, राज बावा, निशांत सिंधू (कप्तान), राजवर्धन हैंगरगेकर, कौशल तांबे, दिनेश बाना (विकेटकीपर), गर्व सांगवान, विक्की ओस्तवाल, अनीश्वर गौतम, रवि कुमार, मानव पारख, यश धुल, शेख रशीद, सिद्धार्थ यादव, आराध्या यादव, वासु वत्स।

युगांडा अंडर-19 टीम: रोनाल्ड ओमारा (विकेटकीपर), फहद मुटागाना, इशहाक अटेगेका, ब्रायन असाबा, पास्कल मुरुंगी (कप्तान), एडविन नुवागाबा, साइरस काकुरु, जोसेफ बगुमा, जुमा मियाजी, यूनुसु सोवैबी, मैथ्यू मुसिंगुजी, मुनीर इस्माइल, क्रिस्टोफर किडेगा, रोनाल्ड लुटया, अकरम एनसुबुगा, पायस ओलोका, रोनाल्ड ओपियो। 

संबंधित खबरें:

ICC Under-19 World Cup 2022: अंडर-19 में भारत ने की जीत के साथ शुरुआत, विकी ओस्तवाल और यश धुल चमके

ICC Under-19 World Cup 2022: ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका ने जीत के साथ किया आगाज, वेस्टइंडीज और स्कॉटलैंड की टीम हारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here