ICC T20 World Cup 2024 के लिए वेस्टइंडीज और अमेरिका को मिली डायरेक्ट एंट्री, दोनों देश टी20 वर्ल्ड कप का करेंगे मेजबानी

0
364

ICC T20 World Cup 2024 के लिए वेस्टइंडीज और अमेरिका ने क्वालीफाई कर लिया है। टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आयोजन वेस्टइंडीज और अमेरिका में किया जाएगा। मेजबान होने के नाते दोनों टीमों सीधे ही इस टूर्नामेंट में क्वालीफाई कर लिया। दुबई में रविवार को आईसीसी की बैठक में यह निर्णय लिया गया। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पहली बार कुल 20 टीमें भाग लेंगी। अमेरिका की टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड में खेलेगी।

ICC T20 World Cup 2024 में मिली सीधे एंट्री

ICC T20 World Cup 2024
ICC T20 World Cup 2024

ईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक वेस्टइंडीज और अमेरिका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में 20 में से 12 टीमों को डायरेक्ट एंट्री मिलेगी। इसमें ऑस्ट्रेलिया में इस साल होने वाले टी20 वल्ड कप की टॉप-8 टीमों के अलावा वेस्टइंडीज और अमेरिका के रूप में दो मेजबान देश भी शामिल है। बाकी दो अन्य टीमों का फैसला इस साल 14 नवंबर तक टॉप रैंकिंग में रहने वाली टीमों के आधार पर किया जाएगा।

west indies
ICC T20 World Cup 2024

वेस्टइंडीज की टीम अगर ऑस्ट्रेलिया में इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के टॉप-8 मे जगह बनाने में सफल रहती है तो फिर रैंकिंग की टॉप-2 की जगह टॉप-3 टीमों को वर्ल्ड कप में खेलने का मौका मिलेगा। बाकी आठ अन्य टीमों का फैसला रीजनल क्वालिफायर्स के आधार पर किया जाएगा। एशिया, अफ्रीका और यूरोप की टॉप-2 टीमें वर्ल्ड कप में खेलेंगी जबकि अमेरिका और ईस्ट एशिया पेसिफिक की एक-एक टीम को इसमें भाग लेने का मौका मिलेगा।

संबंधित खबरें:

IPL 2022 Live Streaming Free में कैसे देखें, ये रहे 4 Apps जिससे बिल्कुल फ्री में देख सकते हैं आईपीएल

IPL 2022 का शेड्यूल हुआ जारी, चेन्नई और कोलकाता के बीच 26 मार्च को खेला जाएगा पहला मुकाबला

IPL 2022 के लीग स्टेज में खेले जाएंगे 70 मुकाबले, मुंबई में 58 दिनों तक चलेगा क्रिकेट का महाकुंभ, टूर्नामेंट से जुड़ी देखें सारी डिटेल्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here