महिला विश्व कप के फाइनल में इंग्लैण्ड ने भारत को 9 रन से हराकर खिताब जीत लिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैण्ड ने नताली स्काइवर के 51 रन और सारा टेलर के 45 रनों की मदद से निर्धारित 50 ओवर में सात विकेट पर 228 रन बनाए। अनुभवी झूलन गोस्वामी ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 23 रन देकर 3 विकेट लिए। 229 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम एक समय मैच जीतने के हालात में थी, जब उसका स्कोर 191 रन पर 3 विकेट था। लेकिन उसके बाद विकटों के गिरने का सिलसिला शुरू हुई और पूरी भारतीय टीम लक्ष्य से दस रन पहले ही 219 पर ऑलआउट हो गई। वुमन ऑफ दी मैच आन्या श्रबसोल ने शानदार गेंदबाजी करते हुए भारत के 6 बल्लेबाजों को आउट किया।
इस हार के बाद भी दुनिया भर में भारतीय खिलाड़ियों के जज्बे की तारीफ हुई। देश-विदेश के सभी दिग्गज क्रिकेटर, अभिनेता से लेकर राजनेता लड़कियों की तारीफों के पुल बांध रहे हैं। लोगों का कहना है कि भले ही टीम इंडिया विश्वविजेता बन इस खिताब पर राज नहीं कर पाई हो, लेकिन अपने शानदार प्रदर्शन से महिला क्रिकेट टीम ने पूरी दुनिया का दिल जरूर जीत लिया है।
Our women cricketers gave their best today. They have shown remarkable tenacity & skill through the World Cup. Proud of the team! @BCCIWomen
— Narendra Modi (@narendramodi) July 23, 2017
Feel for all of you, #WomenInBlue! You were good throughout but sometimes it is not meant to be. Congrats England on winning #WWC17Final!
— sachin tendulkar (@sachin_rt) July 23, 2017
You made us dream,
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) July 23, 2017
You made us believe,
We're proud of all you girls!
Real honor to hve watched u play! #WWC17Final #WomenInBlue @BCCIWomen
Super proud of the girls. Tough luck today but womens cricket in India has truly arrived. Thank you girls .Salute your spirit.#WWC17Final
— Virender Sehwag (@virendersehwag) July 23, 2017
I wish I was there to give the Lovely Ladies a hug. Be proud girls we have achieved greatness today. @BCCIWomen u made all Indians proud.
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 23, 2017
T 2494 - Until you loose, you shall never know the joy of victory ! Well played ladies .. Bhartiya Nari Zindabad !! WWC17 pic.twitter.com/Ghxkou5Nn4
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) July 23, 2017
ऐसे वक्त में इंग्लैंड के एक टीवी पत्रकार पियर्स मॉर्गन ने वीरेंद्र सहवाग पर निशाना साधा, हालांकि इस पूर्व आक्रामक बल्लेबाज ने इसका करारा जवाब दिया। भारत के हार के बाद मॉर्गन ने वीरेंद्र सहवाग को टैग करते हुए ट्वीट किया दोस्त वीरेंद्र सहवाग क्या आप ठीक हो?
You OK, buddy @virendersehwag? #WWC2017final 😂😂😂
— Piers Morgan (@piersmorgan) July 23, 2017
मॉर्गन इसके बाद भी नहीं रूके और एक और ट्वीट करते हुए सहवाग से कहा अब चैरिटी का भुगतान कर दीजिए। बता दें कि 31 अगस्त, 2016 में पियर्स ने एक ट्वीट कर सहवाग के सामने यह शर्त रखी थी कि इंडिया के दूसरे ऑलंपिक गोल्ड जीतने से पहले इंग्लैंड वनडे वर्ल्ड कप जीत जाएगी तो वे एक मिलियन रुपए चैरिटी में देंगे? इस ट्वीट के साथ मॉर्गन ने अपने पुराने ट्वीट का स्क्रीनशॉट भी चिपका दिया।
Ahem, @virendersehwag... pay up! pic.twitter.com/oRLPxcEd9z
— Piers Morgan (@piersmorgan) July 23, 2017
मॉर्गन पियर्स के इस ट्वीट का करारा जवाब देते हुए वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया कि मैं और पूरा देश इस हार के बावजूद भी हमारी लड़कियों पर गर्व करता है। हमारी टीम अच्छी तरीके से इस मुकाबले को लड़ा। इससे हमारा क्रिकेट आगे जायेगा और सुधार करेगा। एन्जॉय द चेंज!
Me and all of India prouder even in this loss than you can ever be mate.We fought well &will only get better & stronger.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) July 23, 2017
Enjoy for a change! https://t.co/Dv1gn2jpWn
वैसे, सहवाग और मॉर्गन के बीच यह कोई पहला ट्वीटर वॉर नहीं है। इससे पहले भी ये दोनों एक दूसरे से सोशल मीडिया पर तू-तू, मैं-मैं कर चुके हैं। रियो ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ियों के पदक नहीं जीत पाने पर पत्रकार मॉर्गन ने ट्वीट किया था, ‘सवा अरब की जनसंख्या वाला देश सिर्फ 2 मेडल्स जीतकर खुशी मना रहा है, यह कितना शर्मनाक है?’
मॉर्गन के इस तानेभरे ट्वीट के जवाब में सहवाग ने लिखा, ‘हम हर छोटी खुशी का भी मजा लेते हैं। लेकिन इंग्लैंड, जिसने क्रिकेट की शुरुआत की, वह आज तक वर्ल्ड कप नहीं जीत सका और फिर भी वर्ल्ड कप खेलता है। क्या यह शर्मनाक नहीं है?’