Gautam Gambhir: पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने राजनीतिक करियर से लिया संन्‍यास

0
36

पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मौजूदा बीजेपी पार्टी के सांसद गौतम गंभीर ने राजनीति से संन्‍यास लेने का फैसला लिया है। गौतम गंभीर ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर साझा की है। उनके पोस्ट से यह बात तो साफ हो गई है कि वह इस बार के चुनाव में नहीं उतरेंगे। गौतम गंभीर पूर्वी दिल्‍ली से बीजेपी सांसद हैं। गौतम गंभीर पूर्वी दिल्ली लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद हैं। वह 2019 लोकसभा चुनाव में जीतकर पहली बार संसद पहुंचे थे।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा कि मैं बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से अपील करता हूं कि वह मुझे मेरे राजनीतिक दायित्वों से मुक्त करें, ताकि मैं अपनी आगामी क्रिकेट पर फोकस कर पाऊं। मुझे लोगों की सेवा का मौका देने के लिए मैं माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और माननीय गृह मंत्री अमित शाह का ईमानदारी से धन्यवाद देता हूं, जय हिंद!’

गौतम गंभीर की तरफ से चुनाव नहीं लड़ने का फैसला ऐसे समय पर लिया गया है जब बीजेपी की तरफ से लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की जाने वाली है। साल 2019 से गौतम गंभीर ने राजनीति की पिच पर बैटिंग करने की शुरुआत की। लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी की तरफ से उम्मीदवारों के नामों का ऐलान किया गया तो उसमें पूर्वी दिल्ली सीट से गंभीर को उम्मीदवार बनाया गया। वह पार्टी की उम्मीदों पर खरे उतरे और जीत हासिल की। बीजेपी में आने के बाद से ही वह दिल्ली की साफ-सफाई के मुद्दे को लेकर आप सरकार को घेरते रहे हैं। उन्होंने कोविड महामारी के समय अपनी दो साल की सांसद की सैलरी भी दान कर दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here