Ashes सीरीज के लिए England Cricket Team का ऐलान हो चुका है। इंग्लैंड ने 17 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। यह सीरीज 8 दिसंबर से शुरू होगी और 18 जनवरी तक खेली जाएगी। बेन स्टोक्स चोट से रिकवर नहीं हो पाए है इसलिए उन्हें टीम में शामिल नहीं किया गया। टीम की कमान जो रुट ही सँभालेंगे। वहीं दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की भी जोड़ी देखने को मिलेगी।
टीम के मुख्य कोच सिल्वरवुड ने कहा वह काफी उत्साहित महसूस कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि यह टीम ऑस्ट्रेलिया में जरूर कुछ खास करेगी। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से ऑस्ट्रेलिया का दौरा हमेशा ही अहम होता है। मुझे खुशी है कि हमारे सभी उपलब्ध खिलाड़ी दौरे के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम इस ऐतिहासिक सीरीज के दौरे और अनुभव का आनंद लेने के लिए उत्सुक हैं
एशेज के लिए इंग्लैंड का स्क्वॉड
जो रूट (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जोनाथन बेयरस्टो, डॉम बेस, स्टुअर्ट ब्रॉड, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, जैक क्रॉली, हसीब हमीद, डैन लॉरेंस, जैक लीच, डेविड मलान, क्रेग ओवरटन, ओली पोप, ओली रॉबिन्सन, क्रिस वोक्स, मार्क वुड।
यह भी पढ़ें: यह भी पढ़ें: IPL 2021 : Mahendra Singh Dhoni ने फेयरवेल मैच को लेकर जताई अपनी इच्छा, इस मैदान पर खेलेंगे अपना आखिरी मैच