भारतीय टीम ने त्रिकोणीय टी-20 सीरीज निदाहस ट्रॉफी के रोमांचक फाइनल मुकाबले में बांग्लादेश को 4 विकेट से रौंदकर जीत का खिताब अपने नाम कर लिया है। इस मैच का अंतिम ओवर बड़ा ही दिलचस्प रहा। भारत को पारी की अंतिम बॉल पर जीत के लिए 5 रन चाहिए थे और क्रिज पर दिनेश कार्तिक थे और दिनेश कार्तिक ने सौम्य सरकार की गेंद पर छक्का जड़ते हुए जीत भारत के नाम कर दी। दिनेश कार्तिक ने नाबाद 29 रन बनाए। वहीं दिनेश कार्तिक को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।
बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए, जबकि भारत ने 6 विकेट के नुकसान पर 168 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। इस तरह यह भारत की बांग्लादेश के खिलाफ 8 मैच में 8वीं जीत रही।
166 रनों का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने पहले दो ओवरों में 24 रन बनाते हुए जोरदार शुरुआत की, लेकिन 32 रन के टीम स्कोर पर दो अहम विकेट गिर जाने के बाद भारत मुश्किल में आ गया। शिखर धवन जहां 10 रन बनाकर शाकिब की बॉल पर चलते बने, वहीं सुरेश रैना बिना खाता खोले रुबेल की बॉल पर विकेट के पीछे मुशफिकुर रहीम के हाथों आउट हो गए।
इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने तीसरे विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी कर भारत को संभाल लिया। खतरनाक होती इस जोड़ी को रुबेल हुसैन ने तोड़ा। उन्होंने लोकेश राहुल को 24 रनों के निजी स्कोर पर सब्बीर के हाथों कैच कराया। राहुल ने 14 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्का लगाया। इस दौरान रोहित शर्मा ने 35 गेंदों में टी-20 करियर की 14वीं फिफ्टी पूरी की। टीम इंडिया 100 रनों के करीब थी तभी नजमुल इस्लाम को बड़ी हिट लगाने के चक्कर में कप्तान रोहित महमूदुल्लाह के हाथों कैच आउट हो गए। उन्होंने 56 रनों की पारी में 42 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्के लगाए।
Amazing victory by #TeamIndia. Superb batting by @DineshKarthik. A great knock by @ImRo45 to set the platform.
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 18, 2018
What a finish to a final!!#NidahasTrophy2018 #INDvsBAN pic.twitter.com/ZYDl6jzVWl
रुबेल द्वारा फेंके गए 19वें ओवर में दिनेश कार्तिक ने 2 चौके और 2 छक्के की मदद से कुल 22 रन जुटाकर मैच में रोमांच भर दिया। अब अंतिम ओवर में भारत को जीत के लिए चाहिए थे 12 रन। सौम्य सरकार द्वारा फेंके गए 20वें ओवर की 5वीं गेंद पर जब विजय शंकर आउट हुए तो आखिरी गेंद पर भारत को जीत के लिए 5 रन चाहिए थे। इस आखिरी बॉल पर दिनेश कार्तिक ने जोरदार हिट लगाकर तमाम भारतीय फैंस को जश्न मनाने का मौका दे दिया। वह 8 गेंदों में 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 29 रन बनाकर नाबाद लौटे।