भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी रविवार की सुबह एक सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं। उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई, इस दुर्घटना में उनके सिर पर गंभीर चोट आई है। जिसके चलते उनके सिर पर टांके लगाए गए हैं। फिलहाल शमी अब खतरे से बाहर है, डॉक्टरों ने उन्हें आराम करने की सलाह दी है।
दरअसल, सामने से आर रहे ट्रक ने शमी की कार को टक्कर मार दी। इस कार में शमी और उनके दोस्त उमेश जयकुमार बैठे थे। हादसे में शमी को हल्की चोट आईं है। उन्होंने सीएमआई अस्पताल में प्राथमिक उपचार लिया। शमी की आंख के ऊपरी हिस्से में माथे पर पांच टांके लगाए गए है। इलाज करने वाले डॉक्टर तरुण जैन ने इसकी पुष्टि की। इस हादसे में कार चालक प्रेम कुमार को भी चोट आई है। उन्हें भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। प्राथमिक उपचार के बाद शमी अपने दोस्त उमेश जयकुमार के साथ फिलहाल दून में ही रुक गए।
बता दें कि शमी क्रिकेट प्रैक्टिस के लिए शुक्रवार से देहरादून में थे। वह यहां की अभिमन्यु क्रिकेट अकेडमी में प्रैक्टिस करने आए थे। अपनी क्रिकेट ट्रेनिंग को पूरा कर शमी दिल्ली लौट रहे थे।
अभिमन्यु क्रिकेट अकेडमी बंगाल के बल्लेबाज अभिमन्यु ईश्वरन के पिता चलाते हैं। शमी को देहरादून का शांत माहौल काफी पसंद है इसलिए पिछले दिनों उनकी निजी जिंदगी में जो भी उथल-पुथल मची वह उससे उबरने के लिए इस शांत जगह पर आकर अपनी क्रिकेट ट्रेनिंग पूरी कर रहे थे।
मोहम्मद शमी इस बार IPL में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम से खेलेंगे। अपनी टीम से जुड़ने से पहले वह खुद को शारीरिक और मानसिक रूप से तैयार करने के लिए देहरादून आए थे। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए बीते कुछ दिन किसी बुरे सपने से कम नहीं रहे। शमी की पत्नी ने उन पर व्याभिचार से लेकर मैच फिक्सिंग तक के आरोप लगाए थे।
हालांकि बीसीसीआई ने अपनी जांच में शमी को मैच फिक्सिंग के आरोपों में बेगुनाह पाया है और उन्हें उनका कॉन्ट्रैक्ट सौंप दिया है। बोर्ड से कॉन्ट्रैक्ट पाने के बाद कुछ राहत में लौटे शमी अब एक बार फिर मैदान पर अपनी वापसी के लिए तैयार होना चाहते हैं।