IPL 2022 का पहला मुकाबला Chennai Super Kings और Kolkata Knight Riders के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। टीम के स्टार तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने नेट में अभ्यास करना शुरू कर दिया है। उन्होंने अपनी फिटनेस को लेकर शानिवार को अपडेट दिया है। वह अभी शुरुआती के कुछ मैच नहीं खेल पाएंगे।
Chennai Super Kings ने दीपक चाहर के लिए खर्च किए 14 करोड़ रुपये
चेन्नई सुपर किंग्स ने दीपक चाहर को आईपीएल नीलामी में 14 करोड़ रुपये की मोटी रकम खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन लीग के शुरू होने से पहले यह तेज गेंदबाज चोटिल हो गया था। आईपीएल शुरू होने से पहले बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानी एनसीए में रिहैब की प्रकिया से गुजर रहे थे। पिछले कुछ वर्षों में चेन्नई सुपर किंग्स का सफलताओं में अहम भूमिका निभाने वाले तेज गेंदबाज दीपक चाहर इंडियन प्रीमियर लीग के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाएंगे।
चाहर पिछले महीने भारत और वेस्टइंडीज के बीच कोलकाता में खेले गए तीसरे और अंतिम टी20 मैच के दौरान चोटिल हो गए थे। उनकी जांघ की मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था। जिसके बाद वो क्रिकेट से दूर है। लेकिन दीपक चाहर ने इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए प्रैक्टिस करते हुए दो वीडियो शेयर किया है। जिसमें वह गेंदबाजी और बल्लेबाजी करते हुए नजर आ रहे हैं।
चाहर का अंतरराष्ट्रीय करियर अभी काफी छोटा ही है, जिसमें उन्होंने सात वनडे और टी20 मैच खेले हैं और उन्होंने इनमें क्रमश: 10 और 26 विकेट चटकाए है। वहीं आईपीएल में 63 मैचों में 59 विकेट हासिल किए हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स की पूरी टीम
रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, मोईन अली, रुतुराज गायकवाड़, दीपक चाहर, अंबाती रायुडू, ड्वेन ब्रावो, रॉबिन उथप्पा, केएम आसिफ, तुषार देशपांडे, शिवम दुबे, महीष तीक्षणा, राजवर्धन हंगरगेकर, सिमरजीत सिंह, डेवेन कॉन्वे, मिचेल सेंटनर, ड्वेन प्रीटोरियस, एडम मिल्ने, सुभ्रांश सेनापति, मुकेश चौधरी, प्रशांत सोलंकी, सी हरि निशांत, एन जगदीशन, के भगत वर्मा
संबंधित खबरें: