Babar Vs Virat: ऑस्ट्रेलिया बनाम पाकिस्तान टी20आई सीरीज का तीसरा मुकाबला बेलेरिव ओवल, होबार्ट में खेला गया। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पाकिस्तानी टीम को 7 विकेट से हराया। पाकिस्तान के लिए खुशी की बात रही की उनके धाकड़ और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम फॉर्म में नजर आए। इस मुकाबले में पाकिस्तान की टीम की ओर से सबसे अधिक 41 रन (28 गेंदों में) बाबर आजम के बल्ले से ही आए। हालांकि, बाबर अपने अर्धशतक से चूक गए और बाबर के आउट होने के बाद पाकिस्तान का पूरा बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। पाकिस्तान के लिए भले ही ये मैच खराब साबित हुआ लेकिन बाबर आजम ने इस मैच में शानदार बालेबाजी करते हुए इतिहास रच दिया, बाबर आजम ने भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली का कीर्तिमान तोड़ दिया। दरअसल, अंतर्राष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बानने के मामले में बाबर ने विराट का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और अब वे दूसरे नंबर पर आ गए हैं। बाबर ने अपने टी20आई करियर में अब तक 4192 बना लिए हैं। जिसके बाद अब वे पहले नंबर पर कब्जा जमाने से करीब 40 रन दूर हैं।
बाबर बनाम कोहली
विश्व के टॉप 5 टी20 बल्लेबाजों में बाबर आजम का नाम शुमार है (मौजूदा आईसीसी रैंकिंग के हिसाब से)। टी20 क्रिकेट में कोहली को 4188 बनाने में, 125 मुकाबले, 117 पारियां और करीब 14 साल का समय लगा। वहीं, बाबर को कोहली का यह कीर्तिमान तोड़ने में 126 मुकाबले, 119 पारियां और केवल 8 वर्षों का समय लगा। अपने टी20आई करियर में विराट कोहली 31 दफा नाबाद रहे, जबकि बाबर अब तक खेलते हुए 15 बार नॉट आउट रहे हैं। बाबर के नाम 3 टी20आई शतक और 36 अर्धशतक हैं, जबकि विराट के नाम केवल एक शतक और 38 अर्धशतक हैं। विराट ने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के बाद इस फॉर्मेट से सन्यास ले लिया था। यानी कि कम से कम अब बाबर को विराट का पीछा नहीं करना पड़ेगा।
हिटमैन का रिकॉर्ड तोड़ने से कुछ रन दूर बाबर
टी20आई में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के पूर्व टी20 कप्तान रोहित शर्मा के नाम है। बतौर बल्लेबाज इस फॉर्मेट में उन्होंने कुल 159 मैच खेलकर 4231 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 5 शतक और 32 अर्धशतक आए हैं। वहीं, अब रोहित का ये रिकॉर्ड अब बस टूटने ही वाला है, क्योंकि बाबर अब तक इस फॉर्मेट में 4192 रन बना चुके हैं और साथ ही वे 4200 के आंकड़े से वे केवल 8 रन दूर हैं। बता दें कि रोहित शर्मा ने भी टी20आई वर्ल्ड कप 2024 जीतने के बाद इस फॉर्मेट से सन्यास का ऐलान किया था, इसलिए बाबर रोहित का कीर्तिमान तोड़ने से अब बस 40 रन दूर हैं। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि बाबर कितनी जल्दी इस रिकॉर्ड को तोड़ने में कामयाब होंगे।