Anisa Mohammed ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, 300 विकेट लेने वाली वेस्टइंडीज की पहली महिला गेंदबाज बनी

0
336

ICC Womens’s World Cup के पहले मैच में वेस्टइंडीज ने न्यूजीलैंड को रोमांचक मुकाबले में 3 रनों से हराकर जीत के साथ शुरुआत की है। वेस्टइंडीज के Anisa Mohammed ने अपने करियर का 300वां विकेट पूरा किया। वेस्टइंडीज की महिला स्पिन गेंदबाज अनीसा मोहम्मद 300 विकेट लेने वाली वेस्टइंडीज की पहली महिला क्रिकेटर बन गई हैं। अनीसा ने इस मैच में 2 विकेट लेते ही इस उपलब्धि को हासिल कर लिया।

Anisa Mohammed ने पूरे किए 300 विकेट

महिला क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड अभी भी भारतीय तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी के नाम दर्ज हैं। झूलन ने अब तक 345 इंटरनेशनल विकेट चटकाए हैं जबकि अनीसा ने अब 300 वाले क्लब में पहुंची हैं और वो ऐसा करने वाली चौथी गेंदबाज बनी हैं। महिला क्रिकेट में अनीसा से पहले केवल तीन ही गेंदबजों ने 300 विकेट चटकाए थे। झूलन गोस्वामी के अलावा कैथरीन ब्रुंट ने 312 और एलीसा पैरी के नाम 308 विकेट दर्ज हैं।

Anisa Mohammed
Anisa Mohammed

ICC Womens’s World Cup का आज से आगाज हो गया है। वर्ल्ड कप का पहला ही मुकाबला शानदार हुआ। आखिरी दो ओवरों में न्यूजीलैंड को जीत के लिए 20 रनों की जरूरत थी जबकि उसके तीन विकेट बचे हुए थे। 49वें ओवर में हेनरी ने 14 रन खर्च कर डाले। अब 6 गेंदों पर 6 रनों की जरूरत थी। इसके बाद यहां से डियांड्रा डॉटिन ने मैच का पासा ही पूरी तरह से बदल दिया। उन्होंने इस ओवर में 2 विकेट चटकाए और एक रन आउट करके न्यूजीलैंड महिला टीम को तीन रनों से हरा दिया। वेस्टइंडीज के हेली मैथ्यूज ने 119 रनों की पारी खेली थी।

संबंधित खबरें

ICC Womens’s World Cup का पहला ही मुकाबला हुआ रोमांचक, वेस्टइंडीज की महिला टीम ने न्यूजीलैंड को 3 रनों से हराया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here