IPL 2021 के दूसरे चरण में आपको बहुत बदलाव देखने को मिलेंगे। विदेशी खिलाड़ियों में कुछ चोट के कारण बाहर हुए, तो कुछ नाम व्यक्तिगत कारणों से बाहर हो गए। इंग्लैंड के बहुत खिलाड़ियों ने आईपीएल-14 के दूसरे चरण से अपना नाम वापस ले लिया है। दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियंस, पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमों ने आईपीएल में खिलाड़ियों का रिप्लेसमेंट किया है। इनमें सबसे ज्यादा बदलाव राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और पंजाब किंग्स के टीमों में हुआ है। इसके बाद टीमों को रिप्लेसमेंट के तौर पर नए नामों को शामिल करना पड़ा। नए खिलाड़ी आने के बाद टीमों की स्थिति इस प्रकार है।

चेन्नई सुपरकिंग्स
सुरेश रैना, एमएस धोनी (कप्तान), नारायण जगदीसन, रुतुराज गायकवाड़, केएम आसिफ, कर्ण शर्मा, अंबाती रायुडू, दीपक चाहर, फाफ डू प्लेसी, शार्दुल ठाकुर, मिचेल सैंटनर, ड्वेन ब्रावो, लुंगी एनगिडी, सैम करन, रविन्द्र जडेजा, इमरान ताहिर, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, के गौतम, चेतेश्वर पुजारा, एम हरिशंकर रेड्डी, के भगत वर्मा, सी हरि निशांत, आर साई किशोर, जोश हेजलवुड।

दिल्ली कैपिटल्स
श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, आवेश खान, अक्षर पटेल, इशांत शर्मा, कगिसो रबाडा, पृथ्वी शॉ, रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत (कप्तान), शिखर धवन, ललित यादव, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, एनरिक नॉर्टजे, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपल पटेल, लुकमान हुसैन मेरीवाला, कुलवंत खेजरोलिया, टॉम करन, सैम बिलिंग्स, प्रवीण दुबे, विष्णु विनोद।

मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा (कप्तान), आदित्य तरे, अनमोलप्रीत सिंह, अनुकुल रॉय, धवल कुलकर्णी, हार्दिक पांड्या, इशान किशन, जसप्रीत बुमराह, जयंत यादव, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, क्विंटन डी कॉक, राहुल चाहर, सूर्यकुमार यादव, क्रिस लिन, रुश कलारिया, सौरभ तिवारी, ट्रेंट बोल्ट, एडम मिल्ने, नाथन कूल्टर नाइल, पीयूष चावला, जेम्स नीशम, युद्धवीर चरक, मार्को जानसेन, अर्जुन तेंदुलकर।

कोलकाता नाइटराइडर्स
दिनेश कार्तिक, आंद्रे रसेल, कमलेश नागरकोटी, कुलदीप यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, नितीश राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, गुरकीरत सिंह मान, संदीप वॉरियर, शिवम मावी, शुभमन गिल, सुनील नरेन, इयोन मॉर्गन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, वरुण चक्रवर्ती, पवन नेगी, टिम साइफर्ट, शाकिब अल हसन, शेल्डन जैक्सन, वैभव अरोड़ा, करुण नायर, हरभजन सिंह, बेन कटिंग, वेंकटेश अय्यर, टिम साउदी।

आरसीबी
विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स, युजवेंद्र चहल, देवदत्त पडीक्कल, हर्षल पटेल, अक्षदीप, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, शाहबाज अहमद, पवन देशपांडे, ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, रजत पाटीदार, मोहम्मद अजहरुद्दीन, काइल जैमिसन, डैन क्रिश्चियन, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत, टिम डेविड, दुष्मंथा चमीरा, वनिन्दु हसरंगा, जॉर्ज गार्टन।

सनराइजर्स हैदराबाद
केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मनीष पांडे, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, खलील अहमद, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल, टी नटराजन, अभिषेक शर्मा, शाहबाज नदीम, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, राशिद खान, रिद्धिमान साहा, श्रीवत्स गोस्वामी, बेसिल थम्पी, जेसन होल्डर, जगदीश सुचित, केदार यादव, मुजीब उर रहमान, जेसन रॉय, रदरफोर्ड।

राजस्थान रॉयल्स
संजू सैमसन (कप्तान), रियान पराग, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, महिपाल लोमरोड़, कार्तिक त्यागी, तबरेज शम्सी, जयदेव उनादकट, मयंक मार्कंडे, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, डेविड मिलर, मनन वोहरा, शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, मुस्तफिजुर रहमान, चेतन सकारिया, केसी करियप्पा, लियाम लिविंगस्टोन, कुलदीप यादव, आकाश सिंह, ग्लेन फिलिप्स, ओशेन थॉमस और एविन लुईस।

पंजाब किंग्स
केएल राहुल (कप्तान), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, मनदीप सिंह, सरफराज खान, दीपक हूडा, प्रभसिमरन सिंह, मोहम्मद शमी, क्रिस जॉर्डन, दर्शन नालकांडे, रवि बिश्नोई, मुरुगन अश्विन, अर्शदीप सिंह, हरप्रीत बराड़, ईशान पोरेल, शाहरुख खान, मोइसेस हेनरिक्स, जलज सक्सेना, उत्कर्ष सिंह, फैबियन एलन, सौरभ कुमार, नाथन एलिस, आदिल राशिद,एडेन मार्करम।
यह भी पढ़ें:
Pakistan से बिना मैच खेले वापस लौटेगी New Zealand टीम, सुरक्षा कारणों से रद्द किया सीरीज
CPL 2021 का खिताब St Kitts and Nevis Patriots ने अपने नाम किया