Sawan 2022: भगवान महादेव को अतिप्रिय सावन के माह में मनवांछित फल की प्राप्ति के लिए उनका पूजन और व्रत श्रेष्ठ समझा जाता है। माना जाता है कि भगवान शिव सबसे भोले और अंर्तयामी हैं।उन्हें अपने हर भक्त की खबर रहती है।ऐसे में उनकी कृपा प्राप्ति और आशीर्वाद के लिए भक्तों को उनके पूजन के साथ ही कुछ ऐसी वस्तुएं भी अर्पित करनी चाहिए, जो उनके भाग्य को चमकाए।आइए बताते हैं ऐसी कौन सी चीजें हैं जो भोले को अतिप्रिय हैं।

Sawan 2022: जानिये किस अनाज को चढ़ाने से भोले जल्द होंगे प्रसन्न?
अक्षत- यानी चावल मान्यता है कि एक मुटठी चावल शिव को चढ़ाने से जातक को धन की प्राप्ति होती है। अगर कहीं पैसा फंसा हुआ है तो जल्दी वापस मिलता है, लेकिन ध्यान रहे कि चावल टूटे हुए न हों।
काला तिल- कोई भी भोले का भक्त जब उन्हें काले तिल और जल चढ़ाता है, तो उसके जीवन से सभी प्रकार के कलह और क्लेश की समाप्ति होती है।
अरहर दाल- शिव जी को अरहर की दाल चढ़ाने से जीवन में धन-एश्वर्य और सुख-समृद्धि भरपूर मिलती है। अचानक आने वाले कष्टों का अंत होता है।
मूंग- अगर आपके किसी विशेषकाम में बाधा आ रही हो, तो भगवान महादेव के मंदिर में जाकर उन्हें एक मुटठी मूंग की दाल अर्पित करें।ऐसा करने से बाबा शीघ्र प्रसन्न होते हैं और मनवांछित फल प्रदान करते हैं।अगर पूरे माह ये उपाय न कर सकें तो सावन के सोमवार में भी कर सकते हैं।
जौ/गेहूं- शिवलिंग पर जौ अर्पित करने से समस्त सांसारिक सुखों की प्राप्ति उक्त जातक को होती है। वहीं गेहूं चढ़ाने से संतान प्राप्ति का सुख मिलता है।
संबंधित खबरें
- Sawan 2022: सावन का दूसरा सोमवार है महत्वपूर्ण, बन रहे हैं कई शुभ संयोग, जानें शुभ मुहूर्त
- Sawan Mela 2022: जागेश्वर धाम में श्रावण मेले 2022 की धूम, महादेव के दर्शनों को उमड़े श्रद्धालु, होटल से लेकर धर्मशालाएं तक फुल