Delhi-NCR में Navratri 2022 की तैयारियां पूरीं, मंदिरों में QR कोड से मिलेगी एंट्री

Navratri 2022: भक्‍तों की सुविधाओं को ध्‍यान में रखते हुए मंदिरों में भी तैयारियां पूरी कर लीं गईं हैं। मंदिरों में भक्‍तों की सुविधा के साथ उनकी सुरक्षा पर विशेषतौर पर ध्‍यान दिया गया है।

0
175
Navratri 2022 : top news entry in temples by showing QR CODE
Navratri 2022

Navratri 2022: दिल्‍ली-एनसीआर में शारदीय नवरात्रि की तैयारियां पूरी हो चुकीं हैं।लिहाजा भक्‍तों की सुविधाओं को ध्‍यान में रखते हुए मंदिरों में भी तैयारियां पूरी कर लीं गईं हैं। मंदिरों में भक्‍तों की सुविधा के साथ उनकी सुरक्षा पर विशेषतौर पर ध्‍यान दिया गया है। इस वर्ष मंदिरों में प्रवेश के लिए क्‍यूआर कोड से दर्शन के प्रावधान सहित कार्यक्रमों का ऑनलाइन सीधा प्रसारण यूटयूब और फेसबुकपर करने का निर्णय भी लिया गया है।मंदिर में दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालु अपना दिन और समय बुक कर सकते हैं।इसके लिए मंदिर प्रशासन ने ऑनलाइन बुकिंग के लिए एक लिंक जारी किया है।

मंदिर प्रशासन की ओर से जारी लिंक http://online-seva.jhandewalamandir.org पर जाकर आप अपना स्लॉट बुक कर सकते हैं।जानकारी के अनुसार श्रद्धालु अपनी ऑनलाइन बुकिंग (http://online-seva.jhandewalamandir.org) के जरिए श्रद्धालु दर्शन के लिए ई-पास (E-pass) ले सकते हैं। मालूम हो कि ई-पास एक दिन पहले ही बुक किए जा सकते हैं।दिल्‍ली एनसीआर में माता रानी के सिद्धपीठ और प्राचीन मंदिर हैं। ज्‍यादातर जगहों पर मंदिर प्रशासन की ओर व्‍यवस्‍था चाक-चौबंद की गई है।

Navratri 2022: top hindi news on Chattarpur Temple.
Navratri 2022.

Navratri 2022: यहां जानें क्‍या रहेगी व्‍यवस्‍था?

प्राचीन ऐतिहासिक झंडेवाला देवी मंदिर में शारदीय नवरात्रि महोत्‍सव 26 सिंतबर से 4 अक्‍तूबर तक धूमधाम से मनाया जाएगा।मंदिर में प्रवेश के लिए रानी झांसी मार्ग पर दो स्‍थानों से व्‍यवस्‍था की गई है।इसके तहत एक सिंह द्वार से केवल ऑनलाइन बुकिंग क्‍यूआर कोर्ड वाले भक्‍तों को प्रवेश मिलेगा। वहीं दूसरा गेट सामान्‍य भक्‍तों के लिए खोला जाएगा।

Navratri 2022: सीसीटीवी की जद में होगी सुरक्षा

मंदिर में होने वाले सभी कार्यक्रमों का सीधा सीधा प्रसारण मंदिर के यूटयूब चैनल और फेसबुक पर किया जाएगा।सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर परिसर और बाहर करीब 170 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इसके लिए एक नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है।जहां से पूरे मंदिर पर नजर रखी जाएगी। दक्षिण दिल्‍ली स्थित कालका जी सिद्धपीठ में भी नवरात्रि की लगभग पूरी कर लीं गई हैं। मंदिर में जगह-जगह मेटल डिटेक्‍टर, पुलिसकर्मी एवं वालंटियर्स की तैनाती की गई है।मंदिर भी सीसीटीवी की जद में रहेगा।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here