विश्व प्रसिद्ध यात्रा में से एक जगन्नाथ रथ यात्रा की शुरूआत आज से हो रही है। इस साल कोराना काल में बाहर से लोगों को इस रथ यात्रा में शामिल नहीं किया गया है। पूरे क्षेत्र में एक दिन पहले से ही कर्फ्यू लगा दिया गया है। मगर पारंपरिक तरीके से आज भगवान जगन्नाथ अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ रथ यात्रा पर रहेंगे। वर्ष में एक बार भगवान जगन्नाथ अपने भाई और बहन के साथ नगर भ्रमण करने निकलते हैं।
वे तीनों जगन्नाथ पुरी मंदिर से अपनी मौसी के घर गुण्डीचा तक जाते है, और वहां से सात दिन बाद वापस आते हैं। आज जगन्नाथ रथ यात्रा के अवसर पर आप अपने सभी शुभचिंतकों, मित्रों और परिजनों को शुभकामना एवं बधाई दें, ताकि भगवान जगन्नाथ आपके जीवन में खुशियां दें। आपके कार्य सफल हों और आप जीवन में खूब आगे बढ़ो।
Happy Jagannath Rath Yatra 2021
1- आप के सारे कष्ट हो जाऐंगे दूर, पूरी होगी आपकी सारी मनोंकामना
आज रथ पर सवार हो कर निकले हैं भगवान जगन्नाथ।
2- बलभद्र जैसे भाई मिले, सुभद्रा जैसी बहन,
जगन्नाथ जैसे स्वामी मिले, फिर काहे का कष्ट।
3- आप सभी के घर पर आएं,
सुभद्रा और बलभद्र संग भगवान जगन्नाथ,
पूरी हो सभी मनोकामना,
बाकी न रहे कोई आस।
4- आज रथ पर हो सवार,
अपनी मौसी के घर जाते हैं भगवान जगन्नाथ।
सात दिन के विश्राम के बाद,
भाई-बहन संग लौटते हैं अपने पुरी धाम।
5- आज मिला है पावन मौका,
अपने धाम से निकले हैं भगवान,
तुम कर लो दर्शन प्रभु के,
जीवन हो जाए धन्य।
6- जगन्नाथ रथ यात्रा का आज से प्रारंभ हो रहा है,
इस पावन अवसर पर आपके घर में,
धन, संपदा, सुख, समृद्धि और आरोग्य का आगमन हो।
आप और आपका परिवार सदैव खुश रहें।