Happy Ganesh Chaturthi Wishes: गणेश चतुर्थी के दिन गणपति बप्पा की उपासना से सारे सकंट खत्म हो जाते हैं। गजानन का जन्मोत्सव 31 अगस्त 2022 को मनाया जाएगा। इस दिन हिन्दू धर्म में सबसे पहले पूजे जाने वाले देवता गणपति बप्पा को घर पर स्थापित किया जाता है। 10 दिनों तक चलने वाले गणेशोत्सव के अवसर पर घर-घर बप्पा की स्थापना की जाती है। इस खास अवसर पर आप अपने चाहने वाले लोगों, दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए कुछ खास संदेश लेकर आए हैं। जिन्हें आप अपने करीबियों को भेज सकते हैं।
Happy Ganesh Chaturthi Wishes, Images, Quotes, Status…
गणपति बप्पा मोरया, रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता,
दीन दुखियों के भाग्य विधाता, जय गणपति देवा।
Happy Ganesh Chaturthi…
सब शुभ कारज में पहले पूजा तेरी,
तुम बिन काम ना सरे, अरज सुन मेरी
रिध सिध को लेकर करो भवन में फेरी
करो ऐसी कृपा नित करूं मैं पूजा तेरी
Happy Ganesh Chaturthi…
भक्ति गणपति। शक्ति गणपति
सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति
महा गणपति, देवों में श्रेष्ठ मेरे गणपति
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाएं
रूप बड़ा निराला,
गणपति मेरा बड़ा प्यार
जब कभी भी कोई आई मुसीबत
मेरे बप्पा ने पल में हाल कर डाला
Happy Ganesh Chaturthi…
एक, दो ,तीन ,चार, गणपति की जय जयकार
पाँच, छः, सात, आठ, गणपति है सबके साथ
Happy Ganesh Chaturthi…
संबंधित खबरें: