Diwali 2022: आज धनतेरस के साथ छोटी दीवाली भी है। इसे नरक चतुर्दशी, नरक चौदस, काली चौदस या रूप चौदस के नाम से भी जाता जाता है। मान्यता के अनुसार इस दिन यमराज की उपासना की जाती है। लोग अपने घर के मुख्य द्वार पर दीया जगाकर परिवार की मंगल कामना करते हैं।मान्यता है कि ऐसा करने से अकाल मृत्यु और रोग लगने का डर नहीं रहता। 5 दिवसीय त्योहार दीवाली के दौरान मनाए जाने वाले हर पर्व की अपनी खासियत है। धनतेरस से लेकर भाई दूज तक हर दिन से अलग-अलग मान्यताएं जुड़ी हुई हैं। ऐसे में हर दिन के लिए तैयारियां भी अलग और खास होती हैं। छोटी दीवाली के दिन अपने प्रियजनों को कुछ इस प्रकार के शुभ संदेश देकर आप उन्हें खुश कर सकते हैं।

Diwali 2022: यहां पढ़िए छोटी दीवाली के शुभ संदेश

पटाखों की आवाज से गूंज रहा संसार
दीपक की रोशनी और अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको छोटी दीवाली का त्योहार।
दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
मुस्कुराते हंसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुख दर्द अपने भूल कर,
सबको गले लगाना,
और प्यार से छोटी दीवाली मनाना
दीवाली की हार्दिक शुभकामनाएं!
जगमगाते दीये की रोशनी से सब अंधेरा दूर हो जाए
ये दुआ है हमारी की जो चाहो आप वो खुशी मंजूर हो जाएं! शुभ छोटी दीवाली
छोटी दीवाली के इस शुभ अवसर पर, मेरी शुभकामनाएं कबूल कीजिये, खुशी के इस माहौल में, हमें भी शामिल कीजिये।
दीप जगमगाते रहे, सबके घर झिलमिलाते रहें,
साथ हो तुम अगर अपने, सब यूं ही मुस्कुराते रहे। शुभ छोटी दीवाली !
संबंधित खबरें
- Dhanteras 2022 के साथ पांच दिवसीय दीपोत्सव की शुरुआत, जानिए धनतेरस का महत्व, पूजा मुहूर्त और बहुत कुछ
- दीवाली से पूर्व देवी लक्ष्मी और रमापति की कृपा पाने के लिए करें Rama Ekadashi 2022 का व्रत