UP Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर बयानबाजी का दौर जारी है। रविवार को Amit Shah ने सपा पर हमला बोलते हुए कहा था कि सपा राज में तीन ‘P’ थे- परिवारवाद,पक्षपात,पलायन। अब समाजवादी पार्टी के नेता Akhilesh Yadav ने पलटवार करते हुए कहा है कि भाजपा के शासनकाल में 3P हैं, पाखंड, प्रताड़ना और प्राणघातक।
Akhilesh Yadav हर हमलों का दे रहे हैं जवाब

बताते चलें कि हाल के दिनों में अखिलेश यादव लगातार विरोधियों पर हमलावर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में आयकर विभाग द्वारा किए गए छापेमारी के बाद मीडिया पर भी निशाना साधा था। उन्होंने शनिवार को ट्वीट किया था कि ‘सुबह तलक चीखकर सुना रहे थे कुछ ख़बरनवीस ‘जिसके’ गुनाह की कहानी… ‘उसका’ बादशाह से ताल्लुक़ निकलते ही शाम तलक वो खामोश हो गये…।’

दरअसल, कानपुर में हुई आईटी रेड के बाद Akhilesh Yadav और इत्र कारोबारी पीयूष जैन के रिश्ते को लेकर मीडिया खूब जोर-शोर से सवाल उठा रही थी। गौरतलब है कि बीते गुरुवार को इनकम टैक्स विभाग की टीम ने पीयूष जैन के घर छापामार कार्रवाई की थी। टीम ने कारोबारी के घर से 177 करोड़ की नकदी बरामद की है। जिसे आरबीआई ऑफिस तक ले जाने के लिए टैम्पो मंगवाना पड़ा था।
Amit Shah का बयान

उत्तर प्रदेश के जालौन में केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने कहा था कि सपा राज में तीन ‘P’ थे- परिवारवाद,पक्षपात,पलायन। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में बुंदेलखंड वालों ने बुआ और बबुआ का सूपड़ा साफ कर दिया है। बुआ और बबुआ की पार्टी जातिवाद की पार्टी है। इस बार भी 300 पार होगा। उन्होंने कहा कि अभी Akhilesh Yadav बहुत गुस्सा हैं, दो कारण हैं। ये तीन तलाक़ समाप्त कर दिया। अखिलेश बाबू विरोध कर रहे हैं, क्यों अखिलेश बाबू तलाक़ से आपका क्या लेनदेन है?
ये भी पढ़ें:
- Akhilesh Yadav किसी कार्यक्रम में नहीं होंगे शामिल, परिवार के Corona संक्रमित होने पर ट्वीट कर दी जानकारी
- UP Election 2022: Akhilesh Yadav ने कहा- 22 में ऐसा बहुमत मिलेगा जो इतिहास में दर्ज हो जाएगा
- UP Election 2022: एक्शन मोड में CM Yogi, प्रयागराज में 157.78 करोड़ की 31 विकास योजनाओं का हुआ लोकार्पण