UP POLITICS: सियासी खींचतान के बीच संजय निषाद ने सीएम योगी से की मुलाकात, जानिए अंदर की बातें

0
6
UP POLITICS: सियासी खींचतान के बीच संजय निषाद ने सीएम योगी से की मुलाकात, जानिए अंदर की बातें
UP POLITICS: सियासी खींचतान के बीच संजय निषाद ने सीएम योगी से की मुलाकात, जानिए अंदर की बातें

उत्तर प्रदेश की राजनीति में इन दिनों हलचल बढ़ी हुई है। प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री और निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। खास बात यह है कि यह बैठक ऐसे समय में हुई, जब हाल ही में उन्होंने बीजेपी को गठबंधन तोड़ने तक की चेतावनी दी थी।

सीएम योगी से मुलाकात

मुलाकात के दौरान संजय निषाद के साथ उनके बेटे अमित निषाद भी मौजूद रहे। सूत्रों के अनुसार, इस बैठक में उन्होंने हाल में दिए गए अपने बयानों को लेकर मुख्यमंत्री के सामने अपनी बात रखी। वहीं, सीएम योगी ने उन्हें भरोसा दिलाया कि उनकी सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा। बैठक को संजय निषाद ने शिष्टाचार मुलाकात करार दिया। बातचीत में निषाद समाज के आरक्षण मुद्दे और बाढ़ से प्रभावित मछुआरों की दिक्कतों पर भी चर्चा हुई।

नाराजगी से लेकर गठबंधन तोड़ने की धमकी तक

गौरतलब है कि हाल ही में गोरखपुर में हुए निषाद पार्टी के एक कार्यक्रम में संजय निषाद ने खुलकर बीजेपी के खिलाफ नाराज़गी जाहिर की थी। उन्होंने मंच से कहा था कि अगर बीजेपी को लगता है कि छोटे दलों से उसे कोई लाभ नहीं हो रहा, तो गठबंधन खत्म कर लेना चाहिए।

संजय निषाद ने आरोप लगाया था कि बीजेपी उनके खिलाफ बाहरी नेताओं से बयान दिलवाती है। उन्होंने साफ कहा था कि वर्ष 2024 के चुनाव में निषाद पार्टी को कुछ हासिल नहीं हुआ और अब देखना होगा कि 2027 में हालात कैसे बनते हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि उनकी पार्टी को किसी से भीख मांगने की ज़रूरत नहीं है।

बीजेपी के भीतर भी सक्रियता

संजय निषाद के इस बयान के बाद सियासी सरगर्मी तेज हो गई थी। बताया जाता है कि उसी रात बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने उन्हें फोन कर मामले को सुलझाने का भरोसा दिलाया। इसके बाद बीते गुरुवार को संजय निषाद ने डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक से भी मुलाकात की थी।