सासाराम (रोहतास): पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की यात्रा को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि राहुल गांधी भारत की जनता की आवाज बनने के लिए 10,000 किलोमीटर पैदल चल चुके हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी युवाओं की समस्याओं को सामने लाने और संविधान की रक्षा के लिए निकले हैं।
पप्पू यादव ने जोर देकर कहा कि राहुल गांधी का यह कदम किसी राजनीतिक लाभ-हानि से जुड़ा नहीं है, बल्कि उनका उद्देश्य देश में फैल रही नफरत को खत्म करना, चुनाव आयोग की “लूट” रोकना, किसानों के कल्याण और युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए संघर्ष करना है।
राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज से बिहार में ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत कर रहे हैं। यह यात्रा SIR प्रक्रिया और ‘वोट चोरी’ के विरोध में निकाली जा रही है। कांग्रेस के साथ-साथ आरजेडी और INDIA ब्लॉक के कई नेता इस यात्रा का हिस्सा होंगे।
कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने यात्रा का विस्तृत रोडमैप जारी करते हुए बताया कि राहुल गांधी की यह यात्रा सासाराम से शुरू होकर 16 दिनों तक चलेगी। इस दौरान वे करीब 20 जिलों से गुजरते हुए 1300 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे।
तेजस्वी यादव रहेंगे साथ
जानकारी के मुताबिक, इस यात्रा की शुरुआत रविवार सुबह 11:30 बजे सासाराम के सुअरा हवाई अड्डे पर सभा से होगी। इसके बाद कारवां औरंगाबाद पहुंचेगा और वहां के कुटुंबा इलाके में महागठबंधन के नेता रात्रि विश्राम करेंगे। यात्रा के दौरान तेजस्वी यादव समेत INDIA ब्लॉक के कई वरिष्ठ नेता भी राहुल गांधी के साथ रहेंगे।
राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि यह यात्रा बिहार की राजनीति में बड़ा संदेश देने वाली साबित हो सकती है, खासकर ऐसे समय में जब विपक्ष SIR प्रक्रिया और वोटिंग से जुड़ी गड़बड़ियों को लेकर लगातार सरकार पर हमलावर है।