पश्चिम बंगाल में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक जनहित याचिका दायर की गई है। इसमें निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए संबंधित एजेंसियों को आदेश देने की बात कही गई है। यह जनहित याचिका वकील विनीत ढान्ढा ने दाखिल की है। इसमें स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने तथा विपक्षी दलों के नेताओं को सुरक्षा मुहैया कराने की भी मांग की गई है।

इसके अलावा राज्य में हुई बीजेपी नेताओं व कार्यकर्ताओं की हत्याओं को लेकर राज्य सरकार से रिपोर्ट लेने की मांग भी की गई है। साथ ही चुनाव के दौरान राज्य में अर्धसैनिक बलों की तैनाती, वोटर लिस्ट से फर्जी मतदाताओं का नाम हटाना और इसकी रिपोर्ट चुनाव आयोग द्वारा जमा कराने की मांग भी याचिका में की गई है।

हाल ही में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे थे। इस दौरान उनके काफिले पर पथराव किया गया। इस काफिले में भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की कार भी शामिल थी। पथराव के चलते विजयवर्गीय चोटिल हो गए। इसे लेकर राज्य में काफी सियासी बवाल भी मचा था। भाजपा ने सीधा आरोप टीएमसी कार्यकर्ताओं पर लगाया था। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here