ऑपरेशन सिंदूर के बाद शुक्रवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह भुज एयरबेस पहुंचे, जहां उन्होंने भारतीय वायुसेना के जवानों से मुलाकात की और उनके साहस को सलाम किया। इस मौके पर उन्होंने पाकिस्तान को दो टूक शब्दों में चेतावनी दी — “ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ है, जरूरत पड़ी तो पूरी पिक्चर भी दिखा दी जाएगी।”
रक्षामंत्री ने कहा कि अब यह कोई रहस्य नहीं रह गया कि भारतीय वायुसेना पाकिस्तान के हर कोने को अपनी रेंज में रखती है। उन्होंने गर्व से बताया कि हमारे फाइटर जेट्स सरहद पार किए बिना ही दुश्मन के ठिकानों को सफलतापूर्वक निशाना बना सकते हैं। उन्होंने यह भी दोहराया कि पूरी दुनिया ने देखा है कि भारत ने कैसे पाकिस्तान में मौजूद 9 आतंकवादी अड्डों को नेस्तनाबूद किया और उनके कई एयरबेस को भारी नुकसान पहुंचाया।
“दिन में तारे नहीं, रात में उजाला दिखा दिया”
राजनाथ सिंह ने डीआरडीओ और ब्रह्मोस मिसाइल की भी सराहना की। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान खुद स्वीकार कर चुका है कि ब्रह्मोस मिसाइल की क्षमता कितनी घातक है। जिस तरह इस मिसाइल ने अंधेरे में भी दुश्मन को दिन जैसा उजाला दिखा दिया, वह भारत की तकनीकी ताकत का प्रमाण है।”
उन्होंने आगे बताया कि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम को मिली अंतरराष्ट्रीय सराहना में डीआरडीओ द्वारा विकसित ‘आकाश’ मिसाइल और आधुनिक रडार सिस्टम की अहम भूमिका रही है।
ऑपरेशन सिंदूर का प्रभाव: दुश्मन के पांच एयरक्राफ्ट तबाह
सूत्रों के अनुसार, ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत ने पाकिस्तान के पांच एयरक्राफ्ट को मार गिराया, जिनमें दो फाइटर जेट्स भी शामिल थे। इस कार्रवाई ने न सिर्फ पाकिस्तान के सैन्य ढांचे को झटका दिया, बल्कि यह संदेश भी दे दिया कि भारत अब जवाबी नहीं, निर्णायक कार्रवाई करता है।