मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) बुधवार यानी आज ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के दादरी पहुंचेंगे। सीएम यहां सम्राट मिहिर भोज (Mihir Bhoj) की मूर्ति का अनावरण करेंगे। इसके अलावा कई कार्यक्रमों में शिरकत भी करेंगे। दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतेजाम किए गए है।
मुख्यमंत्री के दौरे से पहले कुछ समुदाय के लोग गौतमबुद्ध नगर में आमने-सामने हैं, जिसे देखते हुए जिला प्रशासन से लेकर पुलिस प्रशासन सभी खुद को अलर्ट पर रखे हुए हैं। जगह-जगह भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। गौतमबुद्ध नगर जिले की पुलिस के साथ गैर जनपदों से भी भारी संख्या में पुलिस बल मंगाया गया है। दादरी क्षेत्र को पूरी तरह से अलर्ट पर रखा गया है।
ये भी पढ़ें-Uma Bharti पहले बोलीं, “Bureaucracy क्या है, वो तो हमारे चप्पल उठाती है”, अब कहा कि…
बिना वाहन चेकिंग किए किसी को आने जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है। खासतौर से जो भी वाहन गैर जनपद गैर राज्य से गौतमबुद्ध नगर जिले में आ रहे हैं, उन्हें चेक किया जा रहा है। मुख्यमंत्री की सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस फोर्स ने दादरी के मुख्य मार्गों पर फ्लैग मार्च भी किया है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील भी की है।
दादरी के मुख्य मार्ग पर फुटपाथ की रंगाई और पुताई का कार्य किया जा रहा है। मिहिर भोज पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज में टेंट लगाने का कार्य पूरा कर लिया गया है। बता दें कि दादरी के मिहिर भोज पीजी कॉलेज में 22 सितंबर को सुबह 11:30 बजे प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सम्राट मिहिर भोज (Samrat Mihir Bhoj) की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंच रहे है।
सीएम के दौरे को लेकर सभी तैयारियां लगभग हो चुकी हैं। लेकिन, जिस तरह से प्रयागराज में महंत नरेंद्र गिरि (Mahant Narendra Giri) की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई है उसको लेकर आयोजक भी चिंतित हैं कि कहीं ऐसा ना हो कि मुख्यमंत्री इस कार्यक्रम के लिए समय ना दे पाएं। जिला प्रशासन ने मुख्यमंत्री के दौरे का कार्यक्रम भी जारी किया है।
कार्यक्रम पेरणास्रोत होगा साबित
आयोजकों की मानें तो ये कार्यक्रम पूरे गुर्जर समाज और राजपूत समाज के लिए एक प्रेरणा स्रोत साबित होगा क्योंकि इस कार्यक्रम में पश्चिमी उत्तर प्रदेश ही नहीं बल्कि देश के कोने-कोने से गुर्जर समाज के लोग एकत्रित हुए है। राजपूत समाज के लोग भी इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे क्योंकि गुर्जर समाज और राजपूत समाज सम्राट मिहिर भोज के ही वंशज हैं।