चुनावी धांधली पर बीजेपी का पलटवार, संबित पात्रा बोले- “राहुल गांधी पहले दें इस्तीफा”

0
5
चुनावी धांधली पर बीजेपी का पलटवार
चुनावी धांधली पर बीजेपी का पलटवार

मतदाता सूची में गड़बड़ी और चुनाव में धांधली के आरोपों को लेकर बीजेपी ने विपक्षी दलों पर सीधा हमला बोला है। सोमवार को पार्टी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल लगातार संवैधानिक संस्थाओं पर अविश्वास जताते रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यही लोग पहले सुप्रीम कोर्ट की नीयत पर सवाल खड़ा कर चुके हैं।

संबित पात्रा ने तीखे अंदाज में कहा कि अगर विपक्ष को लगता है कि चुनाव में धांधली हुई है, तो सबसे पहले राहुल गांधी को इस्तीफा देना चाहिए, क्योंकि वे भी इसी चुनाव प्रक्रिया के जरिए संसद पहुंचे हैं। पात्रा ने यह भी तंज कसा कि नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने से पहले ही ममता बनर्जी पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बन गई थीं और आज भी चुनाव आयोग की देखरेख में बार-बार मुख्यमंत्री बनती रही हैं, तो क्या उन्हें भी इस्तीफा देना चाहिए?

बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि चुनाव आयोग पहले ही विपक्ष द्वारा लगाए गए सभी आरोपों का जवाब दे चुका है, इसके बावजूद विपक्षी पार्टियां मुद्दों को तूल देकर देश में भ्रम फैलाना चाहती हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विपक्ष की मंशा है कि देश में अशांति फैले और जनता सड़कों पर उतर आए, लेकिन जनता सब समझती है।

संबित पात्रा ने आगे दावा किया कि बिहार समेत कई जगहों पर बड़ी संख्या में घुसपैठियों के नाम मतदाता सूची में जोड़ने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि यही कारण है कि विपक्ष चुनाव आयोग पर लगातार दबाव बनाने की राजनीति कर रहा है।