WhatsApp New Update: WhatsApp Users के एक्सपीरिएंस को और भी बेहतर बनाने के लिए ऐप में हमेशा कोई न कोई नए फीचर्स जोड़े जाते हैं। इसी कड़ी में ऐप ने एक और नए फीचर को जोड़ने का फैसला किया है। कहीं न कहीं हम कह सकते हैं कि यह फीचर फैलने वाली फेक न्यूज को रोकने के लिए शुरू किया जा रहा है। दरअसल, WhatsApp में अगर आप कोई भी मैसेज शेयर कर रहे हैं तो उसकी एक लिमिट कर दी गई है।
WhatsApp New Update: ग्रुप में मैसेज करने पर लगेगी रोक
WhatsApp New Update: WhatsApp के इस नए फीचर के जरिए अब आप कोई भी फॉर्वर्डेड मैसेज एक से ज्यादा ग्रुप में शेयर नहीं कर पाएंगे। आप उस फॉरर्वड मैसेज को पर्सनली किसी भी दोस्त या रिश्तेदार को भेज सकते हैं। यानी हम कह सकते हैं कि यह नया फीचर ग्रुप चैट्स के लिए है इसका पर्सनल चैट पर कोई असर नहीं होगा।
WhatsApp New Update: WhatsApp iOS Beta में पहले से है ये फीचर
WhatsApp New Update: हालांकि, Android के लिए इस फीचर को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। लेकिन अगर आप iPhone या WhatsApp Beta Program यूजर हैं तो आपको यह फीचर मिल जाएगा। इसके लिए आप अपने WhatsApp को अपडेट कर लीजिए। अपडेट होते ही आपके फोन में WhatsApp इस नए फीचर के साथ चलने लगेगा। यह नया फीचर iOS Beta Version 22.7.0.76 में उपलब्ध है। रिपोर्ट के अनुसार जल्द ही इस फीचर को Android के लिए भी शुरू करने पर विचार किया जाएगा।
Voice Messages को भी किया जाएगा अपग्रेड
Voice Messages को अपग्रेड करते हुए ऐप में कुछ नई बातें जोड़ी गई हैं। नीचे बताए गए सभी फीचर्स अपडेट के बाद तुरंत सभी फोन में शुरू हो जाएंगे।
- अब आप बिना चैट खोले ही नोटिफिकेशन में किसी दोस्त या रिश्तेदार द्वारा भेजी गई वॉइस मैसेज को सुनकर रिप्लाई कर सकते हैं।
- अब आप चाहें तो अपनी बातें रिकॉर्ड करते समय उसको बीच में ही रोक सकते हैं और वहीं से दोबारा रिकॉर्ड कर सकते हैं।
- अब आपका वॉइस का विजुअल भी प्ले करने के दौरान नजर आएगा।
- अगर आपने किसी चैट में वॉइस रिकॉर्डिंग को आधा ही सुना है तो आप चैट खोलकर उसे दोबारा वहीं से सुन सकते हैं।
- आप किसी के द्वारा भेजे गए या अपने वॉइस रिकॉर्डिंग को अपनी मर्जी के अनुसार स्पीड में सुन सकते हैं।
संबंधित खबरें:
Rupay: यहां जानिए आखिर क्या है Rupay और क्या हैं Rupay Card के फायदे?