Viral Video: सोशल मीडिया पर आज कल एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। इसे इत्तेफाक कहें या फिर दिलचस्प वाकया जो काफी सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल इस वीडियो में एक भालू की करतूत GoPro में कैद हुई है। बताया ये जा रहा है कि ये वीडियो अमेरिका के व्योमिंग हिल्स का है जो साल भर पूरी तरह से बर्फ से ढंका रहता है।
दरअसल इस GoPro कैमरे को हासिल करने वाले शख्स की मानें तो भालू को व्योमिंग हिल्स पर एक गो प्रो कैमरा लगा हुआ मिला, भालू उसे खाने की चीज समझ कर उसे बर्फ से निकालने की पूरी कोशिश करने लगा और इसी कोशिश के दौरान कैमरा ऑन हो गया। फिर जो वीडियो उस कैमरे में कैद हुआ काफी रोमांचक और दिलचस्प है। भालू बार-बार बर्फ में दबे उस कैमरे को निकालने की पूरी कोशिश करता रहा और हर कोशिश का वीडियो उस कैमरे में कैद होता गया।
काफी वायरल हो रहा है यह वीडियो
इस वीडियो में साफ तौर से भालू की जिग्यासा दिखायी पड़ रही है, कभी कैमरे में कैद भालू के मुंह के अंदर की तस्वीर तो कभी बाहर से भालू की गतिविधियां इस विडियो को काफी दिलचस्प बना रही हैं। कभी भालू इस गो प्रो कैमरे को बर्फ से खींचकर बाहर निकालने की कोशिश कर रहा है। ये गतिविधियां ऐसी है कि लोग इसे सोशल मीडिया पर काफी दिलचस्पी से देख रहे हैं।
इस वीडियो को देखने के बाद ऐसा लगता है कि अपने मकसद में नाकामयाब होन के बाद भालू कैमरे के पास बैठकर मासूमियत से इधर उधर देखता है कि शायद कैमरा लगाने वाला कोई आस पास हो। भालू की ये गतिविधियां देखने वालों को रोमांचित कर रही है। इस वीडियो को हासिल करने वाले शख्स की माने तो ये गो प्रो कैमरा इस वीडियो रिकार्डिग के चार महीने बाद उसे व्योमिंग हिल पर घूमते हुए मिला।
शख्स ने इस वीडियो पर लिखे अपने अनुभव को साक्षा करते हुये बताया कि व्योमिग हिल्स पर मिले इस गो प्रो कैमरा को जब चार्ज करने के बाद विडियो देखा तो दंग रह गया, जिसमें भालू की शानदार गतिविधियां दर्ज थीं जिसे देखकर साफ समझा जा सकता था कि कैसे भालू ने कैमरे को न केवल अनजानी हरकतों से ऑन किया। बल्कि उसे कभी बर्फ से बाहर निकालकर खाने तो कभी निगलने की काफी कोशिश की। विडियो रिकार्डिंग से बेखबर भालू की ये हरकत देखने वाले को रोमांचित कर रही हैं और शायद यही वजह है कि देश विदेशों में ये विडियो इन दिनों लोगों के दिलचस्पी का केन्द्र बना हुआ है।
यह भी पढ़ें:
Navratri 2021: नवरात्रि व्रत में क्या खाना चाहिए और क्या नहीं खाना चाहिए, जानिए उपवास के नियम
Navratri Special: बॉलीवुड के टॉप 5 गरबा Songs, इन गानों के बिना पूरा नहीं होता गरबा का आयोजन