Three-Eyed Kitten: हमारे आस-पास ऐसी बहुत सी चीजें हैं जो प्राकृति का दिया एक अनमोल तोहफा हैं। मगर प्राकृति में कुछ चीजें ऐसी हैं जो पहले से निर्धारित हैं जैसे हर प्राणी के अंग एक सामान बंटे हुए हैं, लेकिन एक ऐसी बिल्ली का वीडियो वायरल हो रहा है जिसकी 2 नहीं तीन आंखें हैं। क्यों चौंक गए ना! मगर ये बिल्कुल सच है। वैसे तो कुदरत के करिश्मे को कोई समझ नहीं सकता। मगर इस विचित्र घटना को डॉक्टरों ने समझाने की कोशिश की है।

Three-Eyed Kitten: एक आंख में हैं दो पुतलियां
तीन आंख वाली बिल्ली का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। लोग जहां एक ओर बिल्ली को देख हैरान है तो वहीं इस छोटी सी बिल्ली पर खूब सारा प्यार भी लुटा रहे हैं। बता दें कि वैसे तो बिल्ली की ये तीसरी आंख दिखायी नहीं दे रही है। मगर ध्यान से देखने पर पता चलता है कि उसकी एक आंख में दो-दो पुतलियां हैं। ये एक आंख में दो पुतलियां एक दम विचित्र घटना है जो शायद ही पहले किसी ने देखी हो।
Three-Eyed Kitten: आखिर क्यों हैं बिल्ली की तीन आंखें?
तीन आंखों वाली इस बिल्ली का वीडियो देख कर एक पशुचिकित्सक ने बताया कि इस तरह की स्थिति बहुत कम देखने को मिलती है। हालांकि, इससे कोई दिक्कत नहीं है। ये डीएनए में एक तरह के बदलाव के कारण होता है जो बहुत कम जानवरों में देखा जाता है। अक्सर आपने 2 सर वाले या 2 पैर वालों जानवरों को देखा होगा, बिल्कुल उसी तरह ये तीन आंख वाली बिल्ली भी है।

तीन आंखों वाली इस बिल्ली के वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर u/Alloth नाम के यूजर द्वारा शेयर किया गया है। यूजर ने लिखा कि मेरी बिल्ली का नवजात बच्चा तीन आंखों वाला पैदा हुआ था।
वीडियो देख कर 400 से अधिक लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं। एक यूजर्स ने इस पर कमेंट किया कि मुझे आशा है कि यह दर्दनाक नहीं होगा, वैसे ये देखने में दर्दनाक लग रहा है।
यह भी पढ़ें:
- India First Sleep Champion: सिर्फ सो-सोकर कमाए 6 लाख रुपये, जानिए क्या है पूरा मामला
- एक साथ महिला ने दिया दो पुरुषों के बच्चों को जन्म, चौंक गए डॉक्टर