Swiggy Delivery Boy: मुंबई की सड़कों पर भारी बारिश में घोड़े पर सवार होकर खाना बाटते शख्स की स्विगी को तलाश है। फूड डिलवरी कंपनी Swiggy अपने अज्ञात डिलीवरी बॉय की खोज में जुट गई है। स्विगी ने घुड़सवार डिलवरी बॉय को खोजने के लिए लोगों की मदद भी मांगी है। स्विगी ने एक ऑफर के जरिए लोगों से डिलीवरी बॉय का पता बताने को कहा है।

Swiggy Delivery Boy: डिलवरी बॉय का पता बताने वाले को स्विगी देगी 5000 का इनाम
स्विगी ने घोड़े पर सवार डिलीवरी बॉय के बारे में बयान जारी किया है। Swiggy ने कहा, “यह शख्स कौन है जो मुंबई की भारी बारिश में भी खाना डिलीवरी करने गया है। ‘वह डिलीवरी करने के लिए इतना दृढ़ क्यों है।’ “जब वह ये आर्डर देने गया था, तब उसने अपना सफेद रंग का घोड़ा कहा खड़ा किया था।” वह तूफान की सवारी कर रहा या बिजली की?”
स्विगी ने कहा कि उसे इस शख्स की तलाश है और जो उस आदमी की सूचना देगा, उसे 5000 रुपये का इनाम स्विगी नकद देगी। स्विगी ने अपने ट्विटर अंकाउट से यह सूचना सभी को दी है इस पोस्ट के आने के बाद से सोशल मीडिया पर यूजर्स काफी रिएक्शन दे रहे हैं।
बता दें कि हाल ही में मुंबई के एक डिलीवरी बॉय का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था, जिसमें शख्स घोड़े पर बैठकर फूड डिलीवरी करने जा रहा था। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ।
संबंधित खबरें:
- Swiggy Delivery Boy ने घोड़े की सवारी कर पहुंचाया खाना, अब VIDEO हो रहा वायरल
- Zomato Down: फूड डिलीवरी ऐप Zomato और Swiggy घंटों रहा डाउन,ऑडर करने में यूजर्स को हुई परेशानी