Royal Enfield जल्द लॉन्च करेगा Electric Bike, मिलेंगे कई शानदार फीचर्स

Royal Enfield जल्द मार्केट में इलेक्ट्रिक बाइकों को टक्कर देने के लिए अपना मॉडल लॉन्च करने वाली है। इस मॉडल पर काम शुरू किया जा चुका है।

0
399
Royal Enfield
Royal Enfield

Royal Enfield: कई सारी दोपहिया वाहन की कंपनियां अगले कुछ महीनों में अपनी इलेक्ट्रिक बाइकें लॉन्च करने वाली हैं। इसी बीच Royal Enfield ने भी अपनी इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने की घोषणा कर दी है। हालांकि, कंपनी ने 2020-21 की वार्षिक रिपोर्ट में ही अपनी इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च करने की बात कही थी। लेकिन अब इस पर काम भी शुरू किया जा चुका है।

Capture 5

होंगे कई शानदार फीचर्स

कंपनी ने अपनी इस इलेक्ट्रिक बाइक के डिजाइन को लेकर कोई खास बात अभी सामने नहीं रखी है। लेकिन बताया जा रहा है कि इस बाइक में भी बुलेट मॉडल की तरह ही कई फीचर्स होंगे साथ ही इसको और भी शानदार बनाने के लिए नए फीचर्स भी जोड़े जाएंगे। वहीं बुलेट मॉडल और इस नई बाइक के डिजाइन में भी थोड़ी बहुत समानता देखने को मिल सकती है।

कई नई सुविधाओं से होगी लैस

सूत्रों के अनुसार कंपनी ने Royal Enfield Electric Bike के लिए प्रोटोटाइप तैयार कर लिया है और जल्द ही इसको बनाना भी शुरू करने वाली है। इसमें बाकि इलेक्ट्रिक बाइक के मुकाबले कई नए इलेक्ट्रिक फीचर्स होंगे। यह बाइक कई नवीनतम सुविधआओं से लैस होगी। साथ ही बताया गया है कि इस बाइक में 8 KWh से 10KWh तक की बैट्री पैक का उपयोग किया जाएगा।

EUlgF

अगले साल हो सकती है लॉन्च

रिपोर्ट के अनुसार रॉयल एन्फील्ड अगले साल अपनी ये इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च कर सकती है। इसको लेकर यूके में कंपनी ने रिसर्च शुरू कर दिया है। इससे उम्मीद जताई जा रही है कि रॉयल एन्फील्ड इलेक्ट्रिक बाइक साल 2023 में इलेक्ट्रिक बाइकों को टक्कर देने के लिए मार्केट में उतर जाएगी।

संबंधित खबरें:

Electric Scooter: अच्‍छी Pick Up और दमदार Milege वाले Electric Scooters के बाजार में TVS और Hero के बीच मुकाबला

Revolt RV400 इलेक्ट्रिक बाइक की बिक्री के लिए कंपनी 70 शहरों में खोलेगी बुकिंग सेंटर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here