
Man Gets Paid Do Nothing: हर इंसान अपना जीवनयापन करने के लिए नौकरी करता है। दिन-रात की मेहनत के बाद उसे अपने काम की रकम वेतन के रूप में मिलती है। नौकरी कर रहे इंसान से पूछे तो वो कभी नहीं कहेगा कि नौकरी करना आसान काम है बल्कि नौकरी करना मेहनत भरा काम है। मगर क्या कभी आपने सोचा है कि किसी को बिना कोई काम किए भी वेतन मिल सकता है? नहीं ना!, लेकिन हम आपको ऐसे एक शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कोई काम नहीं करता फिर भी हजारों की कमाई करता है। जापान के रहने वाले शोजी मोरिमोटो का दावा है कि वो काम ना करने के लिए रकम वसूलते हैं। वो कुछ ना करने के लिए घंटों के हिसाब से अपनी सेवाएं देते हैं।

Man Gets Paid Do Nothing: कैसे कुछ किए बिना कमाते हैं हजारों?
शोजी मोरिमोटो का कहना है कि वह लोगों को अपना वक्त देते हैं, जिसके बदलने वह फीस वसूलते हैं। उनका अधिकतर काम सोशल मीडिया के जरिए होता है। उनके ट्वीटर पर ढाई लाख से ज्यादा फॉलोवर्स है। शोजी मोरीमोटो को सिर्फ लोगों के पास बैठने के लिए रुपये मिलते हैं। उन्हें लोग अपने पास बुलाते हैं और साथ में कुछ देर रहने के लिए कहते हैं। इसके बदले में वो लोग शोजी को मोटी रकम देते हैं। यानी की शोजी अपना समय और साथ लोगों को देते हैं, जिन्हें उनकी जरूरत होती है।
हालांकि, कुछ ना करने का ये मतलब नहीं की आप उन्हें बुला कर उनसे कुछ भी करवा ले, नहीं ऐसा बिल्कुल नहीं है। शोजी मोरिमोटो का कहना है कि वो खुदको किराए पर देते हैं। मेरा काम है कि जहां मेरा कस्टमर जाए मैं उसके साथ रहूं। मगर शोजी मोरिमोटो इसके अलावा कुछ नहीं करते। अगर आप उनसे कोई भारी सामान उठवाना चाहते हैं तो वो नहीं आएंगे। शोजी किसी के भी पास जाने से पहले ये सुनिश्चित करते हैं कि वह सेक्सुअल एक्टिविटी में ना शामिल हो।
Man Gets Paid Do Nothing: शोजी एक दिन में 2 ग्राहकों को देते हैं सेवा

38 साल के शोजी मोरिमोटो के पास साथ बैठने के व्यवसाय के अलावा आय का कोई जरिया नहीं है। जिससे वो अपनी पत्नी और बच्चों की देखरेख करते हैं। उन्होंने बताया कि खुद को किराए पर देकर वह प्रति बुकिंग 10 हजार येन यानी 5,633 रुपये चार्ज करते हैं। उनका कहना है कि वो कोरोना महामारी से पहले एक दिन में 3 से 4 कस्टमर के साथ अपना वक्त साझा करते थे, लेकिन अब वह सिर्फ 2 ग्राहकों के साथ ही समय बिताते हैं।
यह भी पढ़ें:
- Three-Eyed Kitten: कभी देखी है तीन आंखों वाली बिल्ली? देखकर हो जाएंगे हैरान…
- India First Sleep Champion: सिर्फ सो-सोकर कमाए 6 लाख रुपये, जानिए क्या है पूरा मामला