Instagram ने हाल ही में एक नए फीचर की शुरूआत की है। इसकी जानकारी इंस्टाग्राम ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर के दी है। यह फीचर लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म के लिए शुरू किया गया है। इस फीचर को इसलिए शुरू किया गया है ताकि Creators को प्रोत्साहित किया जा सके।
Instagram: Privacy के लिए जोड़ा गया है ये फीचर
यह फीचर इसलिए जोड़ा गया है ताकि अगर लाइव स्ट्रीमिंग के दौरान किसी क्रिएटर (Creator) को कोई गलत कमेंट कर रहा है तो उसे ऑफ किया जा सके। अगर Creator चाहे तो लाइव वीडियो के दौरान कमेंट सेक्शन को स्विच ऑफ भी कर सकता है। इस फीचर से Creator अपने खिलाफ आने वाले गलत और गंदे कमेंट्स को ब्लॉक कर सकते हैं। साथ ही वो चाहे तो किसी भी यूजर के कमेंट सेक्शन को हमेशा के लिए ब्लॉक कर सकते हैं। इससे उन्हें यह फायदा होगा कि उनके फॉलोअर्स भी कम नहीं होंगे और वो ऐसे लोगों के रिएक्शन से भी बचे रहेंगे।

Instagram: ऐसे इस्तेमाल करें नया फीचर
- सबसे पहले अपना इंस्टाग्राम अकाउंट खोलें।
- अब ऊपर की तरफ ‘+’ पर क्लिक करें।
- यहां लाइव के ऑप्शन पर क्लिक करें।
- यहां नीचे कमेंट वाले सेक्शन में दिए गए तीन डॉट पर क्लिक करें।
- यहां “Add Moderate” पर क्लिक करें।
- अब अपने-अपने पसंद के Moderators को चुनें और Add कर लें।
Instagram: Enhanced Tags का फीचर भी किया गया शुरू
इस फीचर के द्वारा कोई भी इंस्टाग्राम यूजर अपने पसंद के Creator को टैग कर सकता है और उस यूजर की वीडियो में Creator का जो भी योगदान होगा उसे चुन कर अपने वीडियो में जोड़ सकता है। इससे हम Creators को उनके टैलेंट के लिए प्रोत्साहित कर सकते हैं।

Instagram: ऐसे इस्तेमाल करें Enhanced Tags का फीचर
- सबसे पहले इंस्टाग्राम अकाउंट खोलें।
- अब Create Post पर जाएं।
- यहां अपना पोस्ट सेलेक्ट करें और “Next” पर क्लिक करें।
- यहां अपने पसंद के Creator को चुनें और उसकी Category के साथ उसे टैग करें।
विस्तृत चुनाव परिणाम के लिए यहां क्लिक करें। ताजा खबरों के लिए हमारे साथ Facebook और Twitter पर जुड़ें।
संबंधित खबरें:
- WhatsApp Payment जल्द बनेगा भारत के Payment Apps का नंबर 1 खिलाड़ी, यहां जाने WhatsApp Payment से जुड़ी सभी बातें
- कब हुई भारत में Digital Payment की शुरुआत (apnlive.com)