पूरे रीति-रिवाज से पहले रचाई शादी, अब बनने जा रहे हैं पेरेंट्स… जानें कैसे ये Gay Couple बनने वाले हैं मां-बाप

0
389
Gay Couple Wedding: पूरे रीति-रिवाज से पहले रचाई शादी, अब बनने जा रहे हैं पेरेंट्स… जानें कैंसे ये Gay Couple बनने वाले हैं मां-बाप

Gay Couple Wedding: दुनियाभर में समलैंगिक लोगों को भी समानता से जीने का अधिकार लगभग सभी देशों ने दे दिया है। कई सालों तक समलैंगिक लोगों द्वारा संघर्ष किए जाने के बाद कई देशों ने समलैंगिक कपल को आम कपल की तरह रहने की जीवन जीने की इजाजत दे दी है। अह आलम ये हैं कि कई समलैंगिक कपल ने शादियां रचाई हैं और आम कपल की तरह की खुशी से जी रहे हैं। इसी कड़ी में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक गे कपल की तस्वीरें काफी वायरल हो रही है।

Gay Couple Wedding: पूरे रीति-रिवाज से पहले रचाई शादी, अब बनने जा रहे हैं पेरेंट्स… जानें कैंसे ये Gay Couple बनने वाले हैं मां-बाप
Gay Couple Wedding:

दावा है कि ये गे कपल बहुत जल्द मां और बाप बनने वाले हैं। हालांकि, लोग काफी हैरान हैं कि किसी महिला के बिना ये कपल कैसे बच्चा पैदा कर सकते हैं। ये सवाल सभी के मन में हैं कि आखिर ये कैसे संभव है तो आइए हम आपको बताते हैं कि कैसे गे कपल भी बच्चे पैदा कर सकते हैं और मां-बात होने का सुख भोग सकते हैं।

Gay Couple Wedding: कपल ने अंल्ट्रासाउंड की तस्वीरें शेयर कर सभी को चौंकाया

दरअसल, अमेरिका के न्यू जर्सी में अमित शाह और आदित्य मदीराजू ने 2019 में शादी की थी। इस खबर के सामने आते ही दोनों युवक सुर्खियों में आ गए। कपल ने हिंदू रीति-रिवाज के साथ शादी रचाई और इसकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर पोस्ट की। शादी के बाद कपल पेरेंट्स बनना चाहते है। इसके लिए कपल ने डॉक्टरों की सलाह ली। प्रकृति के अनुसार महिला के सिवा कोई पुरुष तो गर्भ धारण नहीं कर सकता है इसलिए इन गे कपल ने विज्ञान की मदद ली।

विज्ञान की मदद से इन कपल को आखिरकार मां-बाप बनने का अवसर मुला। दरअसल, विट्रो फर्टिलाइजेशन के जरिए ये कपल इस दुनिया में अपना बच्चा ला रहे हैं। इस तकनीक के जरिए कपल अब अपने बच्चों का इस दुनिया में स्वागत करने वाले हैं। कपल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अल्ट्रासाउंड की फोटो शेयर की। अल्ट्रासाउंड में साफ देखा जा सकता है कि जल्द ही कपल के घर नन्हें बच्चे की किलकारी गूंजने वाली है।

Gay Couple Wedding: क्या है विट्रो फर्टिलाइजेशन?

Gay Couple Wedding: पूरे रीति-रिवाज से पहले रचाई शादी, अब बनने जा रहे हैं पेरेंट्स… जानें कैंसे ये Gay Couple बनने वाले हैं मां-बाप
Gay Couple Wedding:

IVF यानी विट्रो फर्टिलाइजेशन एक कृत्रिम प्रक्रिया है। जिसमें किसी महिला के अंडाशय से अंडे निकालकर उसका संपर्क द्रव माध्यम में शुक्राणुओं से शरीर के बाहर निषेचन कराया जाता है। इसके बाद निषेचित अंडे को महिला के गर्भ में रख दिया जाता है।

बता दें कपल को अपने बच्चे के लिए जब एक महिला मिल गई तो उन्होंने फौरन अपने बच्चे करने का फैसला कर लिया और ये खुशखबरी सभी को सुनाई।

यह भी पढ़ें:

अनोखी प्रथा: बिना शादी किए पति-पत्नी की तरह रहते हैं यहां के युवा, बच्चा होने पर…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here