Viral Video: अखिलेश यादव और अनिरुद्धाचार्य का वायरल वीडियो चर्चा में, कृष्ण नाम पर हुई संवाद की चर्चा फिर गर्म

0
7

Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पुराना वीडियो दोबारा वायरल हो रहा है जिसमें समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के बीच रोचक संवाद देखने को मिलता है। वीडियो में कृष्ण भगवान के पहले नाम पर बातचीत के दौरान अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया ने लोगों का ध्यान खींचा है।

वीडियो में क्या है?

वायरल वीडियो में अखिलेश यादव अनिरुद्धाचार्य से पूछते हैं कि भगवान श्रीकृष्ण का जन्म के बाद पहला नाम क्या रखा गया था। जवाब में अनिरुद्धाचार्य कहते हैं, “भगवान के कई नाम हैं, मां ने उन्हें ‘कन्हैया’ कहकर पुकारा।” इस जवाब पर अखिलेश यादव मुस्कुराते हैं और उनका हाथ पकड़कर कहते हैं, “आप खूब प्रचार करो। बस यहीं से हमारा और आपका रास्ता अलग हो गया। इसलिए आप कभी ‘शूद्र’ मत कहना।”

यह वीडियो @SamKhas_ नामक एक्स (पूर्व ट्विटर) यूजर ने पोस्ट किया है, जिसे खबर लिखे जाने तक करीब 50 हजार बार देखा जा चुका है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि यह वीडियो कब रिकॉर्ड किया गया था, लेकिन सोशल मीडिया पर इसे लेकर अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं — कुछ इसे 2023 तो कुछ 2024 का वीडियो बता रहे हैं।

पुराना वीडियो, नई चर्चा

भले ही वीडियो नया न हो, लेकिन इसके दोबारा वायरल होने की वजह इसमें दिखी राजनीतिक और धार्मिक विमर्श की झलक है। अखिलेश यादव का यह संवाद न सिर्फ धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है, बल्कि यह जातिगत भेदभाव और सामाजिक पहचान जैसे मुद्दों को भी छूता है।

सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया

वीडियो पर नेटिज़न्स की प्रतिक्रियाएं भी बंटी हुई हैं। कुछ लोगों ने अखिलेश यादव की संवेदनशीलता और सामाजिक चेतना की सराहना की, तो वहीं कुछ यूजर्स ने इसे राजनीतिक स्टंट भी बताया।