Funny Hindi Jokes: टीचर- ‘जो डर गया, वो मर गया’ कहावत कैसे बनी…? जवाब सुनकर आप भी हो जाएंगे दंग, पढ़िए मजेदार जोक्स

जिस तरह अच्छी हवा, अच्छा खानपान किसी भी इंसान के सेहतमंद रहने के लिए जरूरी होता है, उसी प्रकार आपकी हंसी भी आपको स्वस्थ रखने में अहम भूमिका निभाती

0
131
Funny Hindi Jokes
Funny Hindi Jokes

Funny Hindi Jokes: हंसने से हमारा ब्डल सर्कुलेशन ठीक रहता है। लेकिन आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में आदमी मानसिक तनाव से ग्रस्त है। इसलिए हंसना आपके सेहत के साथ- साथ आपको कई बीमारी से छुटकारा दिलाने में मदद करता है। हंसने से बहुत सी बीमारियां ठीक हो जाती हैं। योग में तो बकायदा हास्यासन होता है, जिसमें सिर्फ हंसना होता है। वहीं तमाम मेडिकल एक्सपर्ट भी मानते हैं कि हंसना स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक होता है। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ मजेदार चुटकुले लेकर आए हैं। जिन्हें पढ़ने के बाद आप हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे।

Funny Hindi Jokes
Funny Hindi Jokes

Funny Hindi Jokes: यहां पढ़ें..

दो लड़कियां बस में सीट के लिए लड़ रही थीं,
कंडक्टर- अरे क्यों लड़ रही हो,
जो उम्र में सबसे बड़ी है वो बैठ जाए,
फिर क्या, पूरे रास्ते दोनों खड़ी ही रहीं।

Funny Hindi Jokes
Funny Hindi Jokes

रेलवे स्टेशन पर
राकेश की पत्नी- प्यास लगी है पानी पिला दो,
राकेश- क्यों ना चिकन बिरयानी ही खिला दूं,
पत्नी- वाह, सुनकर मुंह में पानी आ गया,
राकेश- बस इसी पानी से प्यास बुझा लो।

Funny Hindi Jokes
Funny Hindi Jokes

टीचर – ‘जो डर गया, वो मर गया’ कहावत कैसे बनी…?
पप्पू – जापान में दो भाई रहते थे,
एक का नाम ‘जो’ था और
दूसरे का नाम ‘वो’।
एक रात ‘जो’ को बाथरूम में भूत दिखा। ‘जो’ डर गया और उसने ‘वो’ को आवाज लगाई।
‘वो’ दौड़ते हुए बाथरूम में आया और भूत को देखते ही उसका हार्ट फेल हो गया और‘वो’ मर गया।
बस तभी से ये कहावत बन गई कि ‘जो डर गया, वो मर गया’…!

Funny Hindi Jokes
Funny Hindi Jokes

टीचर- तुम्हारे पापा क्या करते हैं?
संजू- जी, वो रोज़ गालियां देते हैं,
टीचर- क्या मतलब?
संजू- SIR, वो Costomor Care Executive हैं।

Funny Hindi Jokes
Funny Hindi Jokes

बीमार पत्नी को पति ने अस्पताल में एडमिट कराया
डॉक्टर ने पति से पूछा- क्या आपका और आपकी पत्नी का ब्लड ग्रुप एक ही है?
पति ने कहा- होगा, जरूर होगा,
आखिरकार 14 साल से वो मेरा ही खून जो पी रही है।

Note: ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं। हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है। किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here