ब्राइटलैंड स्कूल ने मतदान के जागरुकता के लिए एक पहल की शुरुआत की है।जिसके तहत यदि माता-पिता वोट डालते है, तो उनके बच्चों को वार्षिक परीक्षा में पांच अंक अलग से मिलेंगे। इसके लिए पैरेंट्स को स्कूल के मोबाइल नम्बर पर निशान लगी उंगली की फोटो व्हाट्सएप करनी होगी।

स्कूल ने सुविधा के लिए, व्हाट्सएप के साथ ही फोटो स्कूल के फेसबुक एकाउन्ट पर भी अपलोड की जी सकती है अथवा स्कूल आकर निशान लगी उंगली  भी दिखा सकते हैं। डायरेक्टर रचित मानस ने बताया कि कुछ दिन पहले एक कार्यक्रम आओ राजनीति करें में शिरकत करने के बाद यह योजना बनाई थी।

इसमें एक शर्त भी है, कि अगर माता-पिता में से कोई एक ही वोट डालता है और दूसरा मतदान नहीं करता है, तो बच्चे को अतिरिक्त पांच नम्बर नहीं दिये जाएंगे। डायरेक्टर रचित का कहना है, कि जागरुकता पहले से काफी ज्यादा बढ़ी है। लेकिन,अभिभावक अपने बच्चों को लेकर सबसे ज्यादा सीरियस होता है। लिहाजा यह पहल की गई है। इसके पीछे यह भी तर्क है कि इस व्यवस्था से कम से कम उनके स्कूल से जुड़े शत प्रतिशत अभिभावक वोट कर सकें।

कॉलेज के प्रबन्धक राम मानस, प्रिंसिपल रीना ने वोट के प्रति जागरुकता बढ़ाने के लिए फीस की रसीद पर आओ वोट डाले की मोहर भी लगा रहे हैं। इसके अलावा आस-पास के क्षेत्रों में स्कूल के सीनियर बच्चे डायरेक्टर के नेतृत्व में जाकर लोगों को वोट का महत्व बता रहे है।

पहले कालेज में सबके साथ इस मुद्दे पर चर्चा की गई। इसमें यह भी शर्त रखी गई कि अगर माता-पिता में से कोई एक ही वोट डालने जाता है और दूसरा अपने मत का प्रयोग नहीं करता है तो उनका बच्चा पांच अतिरिक्त नम्बर पाने का हकदार नहीं होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here