Winter Tips: कड़ाके की ठंड में लोग तरह-तरह के गर्म कपड़े पहनते हैं और हाई नेक इन दिनों में लोग ज्यादा पहनना पसंद करते हैं। हाई नेक स्वेटर्स भले आपको ठंड से बचाते हैं लेकिन इसे पहनने से एक बड़ी समस्या खड़ी होती है। इन स्वेटर्स की वजह से गर्दन के चारों तरफ खुजली होने लगती है। जिन लोगों की स्किन बहुत सेंसिटिव होती है उनके रैशेज, स्पॉट्स, दाने, ड्राई स्किन और रेडनेस जैसी समस्याएं भी हो जाती हैं। इस तरह की समस्या से बचने के लिए ज्यादातर लोग हाई नेक पहनना एवॉयड करते हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि ऐसा करने के बजाय कुछ उपायों की मदद से हाई नेक के कारण हो रही खुजली की समस्या को कम कर सकते हैं।
Winter Tips: ऐसे करें बचाव…

Winter Tips: क्रीम लगाएं-
सर्दियों में स्किन ड्राई होने लगती हैं और ड्राई स्किन पर जब हाईनेक की रगड़न लगती है तो लाल होकर उसमें खुजली होने लगती हैं। हाई नेक या मफ्लर पहनने के कारण अक्सर गर्दन में खुजली की समस्या बनी रहती है तो इससे छुटकारा पाने के लिए आप क्रीम लगा सकते हैं। स्किन पर ठीक से क्रीम लगाकर आप खुजली और इचिंग को काफी हद तक कम कर सकते हैं।
Winter Tips: बार-बार खुजली करने से बचें-
अगर आपको हाई नेक पहनने की वजह से खुजली हो रही है तो वहां स्क्रैच करने से बचें। आप जितनी ज्यादा खुजली करेंगे उतनी ही ज्यादा खुजली बढ़ेगी। खुजली करने के कारण वहां रेडनेस हो सकती है और खून भी निकल सकता है। आपकी छोटी सी खुजली घाव का रूप ले सकती है और समस्या बढ़ भी सकती हैं।
Winter Tips: ठंडी सिंकाई कर सकते हैं-
खुजली के प्रभाव को कम करने के लिए आप ठंडी सिंकाई भी कर सकते हैं। ठंडी सिंकाई करने से रेडनेस काफी कम होती है। ठंडी सिंकाई आप तभी करें जब आपको बहुत ज्यादा दिक्कत हो। ठंड के मौसम में ठंडी सिंकाई करने से आपको सर्दी-जुकाम हो सकता है। तो इसलिए अगर क्रीम, लोशन या मॉइस्चराइजर की मदद से खुजली कम हो जाती है तो ठंडी सिंकाई न करें।
यह भी पढ़ें:
Fake Egg: सावधान! कहीं आप नकली अंडा तो नहीं खा रहें..ऐसे करें नकली और असली अंडे में पहचान..
Home Remedies for Headache: सिर दर्द मिनटों में हो जाएगा दूर, अपनाएं ये 5 घरेलू नुस्खे