Sandals Collection: महिलाएं अक्सर अलग-अलग ड्रेस के साथ मैचिंग और डिफरेंट फुटवेयर पहनना पसंद करती हैं। इसलिए आज हम आपको बताएंगे कुछ फुटवेयर कलेक्शन के बारे में, इन्हें पहनकर आप ऑफिस से लेकर पार्टी तक कहीं भी जा सकती हैं। यह सैंडल्स कैजुअल, इंडियन, वेस्टर्न और फॉर्मल हर तरह की ड्रेस के साथ पहनी जा सकती हैं। इन्हें किसी खास को गिफ्ट भी किया जा सकता है।

Sandals Collection: पेंसिल हील्स

पेंसिल हील्स में न सिर्फ आप खूबसूरत लगेंगी बल्कि ये आपकी ड्रेस में चार चांद लगाने का भी काम करेंगी। क्योंकि हाई हील्स आपके लुक को और आकर्षक बनाती हैं। अगर आपका कद थोड़ा छोटा है तो आप ट्रेडिशनल वेयर के साथ पेंसिल हील्स पेहन सकती हैं। इनको आप सूट, लहंगा या फिर साड़ी के साथ पहन सकती हैं इससे काफी अच्छा लुक आएगा।
गुजराती सैंडल

गुजराती सैंडल न सिर्फ दिखने में अच्छी लगती हैं बल्कि आपको क्लासी लुक भी देने में मदद करती हैं। इन सैंडल्स को आप सूट, साड़ी, वेस्टर्न ड्रेसेस के साथ पेयर कर सकती हैं। अगर आप सूट ज्यादा पहनती हैं, तो आप गुजराती सैंडल वियर कर सकती हैं।
स्टीलेटो हील पम्प

स्टीलेटो हील पम्प (Stiletto Heel Pump) को आप पार्टी या विशेष मौके पर पहन सकती हैं। इन्हें कैजुअल, पार्टी और फॉर्मल वेयर ड्रेस के साथ पहना जा सकता है। ये ग्रे कलर की सैंडल रबर वाली सोल के साथ आ रही है। यह आपके पैरों को आराम देगी।
लेदर सैंडल

यह एंकल स्ट्रैप के साथ आती है और इसमें आपको फ्लैट हील मिलती है। इस शानदार वुमेन सैंडल को पहनकर आप ऑफिस या पार्टी में कहीं भी जा सकती हैं। यह सैंडल स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक का ब्लेंड है, इसे आप सूट सलवार के अलावा जींस के साथ भी मैच करके पहन सकती हैं।
वुमेन आर्थोपेडिक फुटवेयर

वुमेन आर्थोपेडिक फुटवेयर देखने में खूबसूरत लगती है और आप इसे किसी भी स्पेशल मौके पर पहन सकती हैं। इसमें काफी ज्यादा सॉफ्ट फुट बेड दिए जाते हैं, जो बहुत ही आरामदायक होते हैं। यह सैंडल काफी हल्की है और ज्यादातर ड्रेस के साथ पहनी जा सकती है। इस खूबसूरत और स्टाइलिश स्लिपर में आपको कलर और साइज के कई विकल्प मिलेंगे। इनमें बेहतर ग्रिप वाली सोल दी जाती है।
लेडीज सैंडल

अगर आप जींस के साथ कुछ ट्रेंडी टॉप वियर कर रही हैं, तो आप इसके साथ लेडीज सैंडल पहन सकती हैं। क्योंकि सैंडल हर इंडियन ड्रेस पर काफी अच्छी लगती है। बाजार में आपको कई तरह के फुटवियर आसानी से मिल जाएंगे, जिसे आप अपनी पसंद के ट्रेडिशनल वेयर के हिसाब से कैरी कर सकती हैं। लेकिन आप सैंडल का कलर ऐसा सेलेक्ट करें जो आपके हर ड्रेस पर एकदम परफेक्ट लुक दे सके।
शिमरी सैंडल

फ्रॉक, हैवी गाउन या सिंपल आउटफिट्स के साथ आप शिमरी सैंडल पहन सकती हैं। ब्लैक शिमरी सैंडल को आप हर आउटफिट के साथ पेयर अप कर सकती हैं और अगर आप उसी आउटफिट के कलर की सैंडल वियर करना चाहती हैं तो आप उसके साथ भी पेयर कर सकती हैं।
संबंधित खबरें…
Traditional Saree Look: इस फेस्टिव सीजन लगना है क्लासी तो अपने वारड्रोब में शामिल करें ये साड़िया…