Makeup tips For Summers: गर्मियों की शुरुआत होते ही कई दिक्कतें भी शुरू हो जाती हैं।इस दौरान सबसे ज्यादा परेशानी महिलाओं को मेकअप करवाने में होती है।दरअसल गर्मियों के सीजन में पसीना मेकअप को धो देता है। ऐसे में आपको परेशान होने की कतई जरूरत नहीं है।
हम आपको बताने जा रहे हैं, कुछ ऐसे जरूरी ट्रिक्स जिन्हें फॉलो करने के बाद आप अपनी स्किन का ध्यान रखने के साथ ही मेकअप भी घंटों तक बरकरार रख सकतीं हैं। आइए जानते हैं पूरी जानकारी।
Makeup tips For Summers: मेकअप से पूर्व ऐसे करें स्किन को तैयार
Makeup tips For Summers: अगर आपकी त्वचा बहुत सूखी और निस्तेज लग रही है, ऐसे में मेकअप आपके चेहरे पर लंबा टिके, ये कहना मुश्किल है। नमी रहित त्वचा फाउंडेशन में क्रैक डाल देती है। जोकि देखने में भी अच्छी नहीं लगती। इसलिए हर सप्ताह किसी अच्छे स्क्रब से त्वचा को एक्सफोलिएट जरूर करें।इसके बाद अच्छी क्वालिटी के मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। ऑयली स्किन के लिए ऑयल फ्री मॉइश्चराइजर प्रयोग करें।
Makeup tips For Summers: चेहरे पर बेहतर प्राइमर से बनाएं बेस
Makeup tips For Summers: स्किन विशेषज्ञों के अनुसार मेकअप करने में सबसे पहला स्टेप चेहरे पर प्राइमर लगाना है। क्योंकि इससे त्वचा को अच्छा फिनिश मिलता है और फाउंडेशन भी लंबे समय तक टिका रहता है। इस बात का जरूर ध्यान रखें कि प्राइमर अच्छी कंपनी का ही इस्तेमाल करें।
Makeup tips For Summers: बेस अच्छा होना जरूरी
Makeup tips For Summers: मेकअप को अच्छी तरह से सेट करना बहुत जरूरी है। इसके लिए बाजार में कई प्रकार के स्प्रे और पाउडर मौजूद हैं। आप अपनी त्वचा के हिसाब से इनका इस्तेमाल कर सकते हैं।
Makeup tips For Summers: ऐसे आंखों को बनाएं दिलकश
आंखों के मेकअप के दौरान अच्छे आईशेडो और आइलाइनर का प्रयोग करें। हल्के रंग के आईशेडो का चुनाव बेहतर होता है। वाटरप्रूफ लाइनर और वाटरप्रूफ मस्कारे से फिनिशिंग टच दें।
गालों को नया उभार
आंखों के बाद बारी आती है गालों की। ऐसे में ब्लशर का इस्तेमाल करें।ध्यान रहे ब्लशर अच्छी क्वालिटी का हो।ब्लशर के बाद हाईलाइटर से चीकबोन की खूबसूरती उभारना न भूलें।
संबंधित खबरें
Post Delivery के बाद खुद को ऐसे रखें Fit, जानिए फिटनेस बनाए रखने के जरूरी टिप्स