Karwa Chauth 2022: हर वर्ष कार्तिक मास में कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को करवा चौथ का व्रत किया जाता है। हिन्दू धर्म में करवा चौथ सुहागन महिलाओं के लिए एक महत्वपूर्ण त्योहार माना गया है। इस दिन शादी-शुदा महिलाएं सोलह शृंगार कर मां गौरी की पूजा अर्चना करती हैं और व्रत रखकर अपने पति की सुरक्षा, लंबी आयु की कामना करती हैं। वहीं, सूर्योदय के समय सरगी खाने के बाद सुहागन पूरे दिन निर्जला (बिना पानी) रहती हैं और चंद्रोदय होने पर अर्घ्य देने के बाद व्रत खोलती हैं।
इस बार करवा चौथ का व्रत 13 अक्टूबर 2022 दिन यानी गुरुवार को रखा जाएगा। इस दिन कुछ कार्य करना शुभ नहीं माना जाता है। आइए जानते हैं कौन-कौन से कार्य करने से परहेज करना चाहिए।

Karwa Chauth पर गलती से न पहनें काले रंग के कपड़े
काले रंग के कपड़े पहनना कुछ लोगों को काफी पसंद होता है लेकिन पूजा-पाठ और शुभ कार्यों में काले रंग को वर्जित माना गया है। इसलिए करवा चौथ के दिन काले रंग के कपड़े पहनने से बचें। इसके अलावा सफेद रंग के कपड़े भी भूलकर न पहनें।

Karwa Chauth पर सरगी लेने की है परंपरा
करवा चौथ के दिन सरगी लेने की परंपरा है, ऐसे में देर तक नहीं सोना चाहिए और सूर्योदय से पहले ही स्नान आदि कर लेना चाहिए। इसके अलावा दिन के समय भी नहीं सोना चाहिए।

Karwa Chauth के दिन इन चीजों का नहीं करें दान
करवा चौथ का दिन वैसे तो काफी शुभ होता है। लेकिन, इस दिन कुछ चीजों का दान नहीं करना चाहिए। दरअसल, इस दिन सफेद वस्तुओं का दान करना शुभ नहीं माना जाता है, इसलिए सफेद वस्तुओं को दान करने से बचना चाहिए। करवा चौथ पर दूध, सफेद कपड़े, चावल और सफेद मिठाई जैसी चीजें दान में नहीं देनी चाहिए।

Karwa Chauth के दिन शांति बनाएं रखें
करवा चौथ के दिन घर और परिवार में शांति बनाए रखनी चाहिए। खास तौर पर सुहागन महिलाएं जिन्होंने करवा चौथ का व्रत रखा हो, उन्हें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि घर में झगड़ा न करें और न ही किसी तरह का अपशब्द बोलें। इसके अलावा किसी का भी अपमान करने से बचें।
संबंधित खबरें…
- Karwa Chauth 2022: किस दिन रखा जाएगा करवा चौथ का व्रत 13 या 14 अक्तूबर? जानें शुभ मुहूर्त और चंद्रोदय का समय
- Karwa Chauth पर दिखाए गए विज्ञापन को लेकर Dabur ने मांगी माफी, समलैंगिक जोड़े मना रहे थे करवा चौथ
- Dabur ने विज्ञापन में समलैंगिक जोड़ों को Karwa Chauth मनाते हुए दिखाया, ट्विटर पर उठी मांग #BoycottFem