Karwa Chauth Gift Ideas: इस साल 13 अक्टूबर को करवा चौथ मनाया जाएगा। इस दिन व्रत का बहुत महत्व होता है। इस दिन पत्नियां अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखती हैं। इस दिन पत्नी पूरे दिन भूखी रहती है। इस दिन कई पत्नियां पूरा दिन सिर्फ पानी पीकर भी बिताती हैं। यह व्रत रात में चंद्रमा के उदय होने के बाद खत्म किया जाता है। जब एक पत्नी अपने पति के लिए यह व्रत करती है, तो पति का यह कर्तव्य होता है कि वह अपनी पत्नी को कोई अच्छा उपहार दे। इस दिन हर पति को चाहिए कि वह अपनी पत्नी को कुछ अलग महसूस कराएं। ऐसे में अगर आप सोच रहे हैं कि अपनी पत्नी को क्या गिफ्ट दें तो यह आइडिया आपके लिए बेस्ट है।
Karwa Chauth Gift Ideas: कैंडल लाइट डिनर

आप करवा चौथ पर अपनी पत्नी को कुछ देना चाहते हैं लेकिन आपका बजट कम है तो आप घर में कैंडल लाइट डिनर की तैयरी करें। आप घर के एक हिस्से को अपने हाथों से सजाएं और रात के समय जब आपकी पत्नी करवा चौथ का व्रत तोड़ें तब आप उनके साथ बैठकर कैंडल लाइट डिनर करें।
डिजाइनर बैग

एक डिजाइनर बैग आपके लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है। डिजाइनर बैग भी आपके बजट में आते हैं। बैग एक ऐसी चीज है जिसे एक पत्नी हमेशा अपने साथ रखती है। यह बैग पत्नी को प्यार का एहसास कराता है। यह बैग आप किसी अच्छी कंपनी का भी दे सकते हैं।
डिजाइनर साड़ी और सूट

करवा चौथ पर आप अपनी पत्नी को डिजाइनर साड़ी भी गिफ्ट कर सकते हैं। एक डिजाइनर साड़ी गिफ्ट के लिए सबसे अच्छा विचार है। महिलाओं को कपड़ों का बहुत शौक होता है। ऐसे में अगर आप साड़ी देते हैं तो पत्नी खुश हो जाती है। यह गिफ्ट आप किसी अच्छे पैकेट में पैक करके देंगे तो पत्नी खुश होगी।
ज्वैलरी

महिलाओं को ज्वैलरी से बहुत प्यार होता है। इसलिए आप उन्हें डायमंड ज्वैलरी दे सकते हैं। अगर आपका बजट कम है तो आप सोने की ज्वैलरी गिफ्ट कर सकते हैं या फिर आप आर्टिफिशियल ज्वैलरी भी गिफ्ट कर सकते हैं।
अंगूठी

पति-पत्नी के लिए अंगूठी के कई मायने होते हैं। इस खास दिन पर आप अपनी पत्नी को अंगूठी भी गिफ्ट कर सकते हैं। आपको सोने की दुकान में आसानी से अंगूठी मिल सकती है। सोने के साथ-साथ चांदी के छल्ले भी अब फैशन में हैं। अगर आपका बजट कम है तो आप चांदी की अंगूठी भी दे सकते हैं। इसके साथ ही आप पत्नी को हीरे की अंगूठी भी दे सकते हैं।
संबंधित खबरें:
- पहली बार जा रहे हैं डेट पर? नहीं समझ आ रहा कि कैसे करें पार्टनर को इंप्रेस…जानें ये शानदार Tips
- Karwa Chauth पर सुहागन महिलाओं को इन नियमों का करना चाहिए पालन; नहीं करने पर माना जाता है अशुभ
- ऑयली स्किन से हैं परेशान, यहां जानें इससे छुटकारा पाने का राज